भगवानपुर. भगवानपुर-हरिचक पथ पर ताजपुर गांव स्थित सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी भगवानपुर भेज दिया. वहीं मृतक के शव को शिनाख्त में जुट गये. थानाध्यक्ष के द्वारा घंटो भर प्रयास करने के बाद मृतक की पहचान सिंघौल ओपी क्षेत्र के फतेहपुर निवासी स्व राजू मल्लिक के करीब 40 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार मल्लिक के रूप में की गयी. वहीं जख्मी युवक की पहचान बीरपुर निवासी स्व कांग्रेस पासवान के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई. जख्मी युवक को पीएचसी में चिकित्सकों द्वारा तत्काल इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उक्त घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. उपस्थित लोगों का कहना है कि मृत युवक जगदीशपुर की ओर से आ रहा था, ताजपुर गाछी के पास अचानक सड़क पर दुर्घटना होने की आवाज आयी, तो गाछी में बैठे कुछ लोग देखने के लिए दौड़ कर आया तो बीच सड़क पर मृतक राजेश का शव पड़ा हुआ था, सिर फट जाने के कारण घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक को भी सिर में गंभीर चोट लगी थी, जो कराह रहा था. तत्क्षण ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. जिससे एक युवक की जान बचायी गयी. वहीं उक्त घटना के बाद घंटों भर उक्त पथ पर परिचालन प्रभावित रहा. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सड़क दुर्घटना में हुए मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह घटना कैसे हुई. वहीं थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही घटना के संबंध में छानबीन किया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक स्पेंलडर मोटरसाइकिल जब्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है