बरौनी. शनिवार की रात लगभग सवा ग्यारह बजे बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह पर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन के आने का उद्घोषणा हुआ, अवैध वेंडरिंग करने वाले लोग उक्त प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा हो गये. और जैसे ही उक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म पर इंट्री की अवैध वेंडर चलती ट्रेन के प्रत्येक बोगी में प्रवेश कर अवैध पानी व खाद्य सामग्री बेचने के लिए प्रयासरत हो गये. इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस के बोगी में चढ़ने के चक्कर में पांव फिसल जाने के कारण पानी बेचने वाला अवैध वेंडर चलती ट्रेन के नीचे आ गया और इस घटना में उसके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेन रूकने के बाद घायल युवक को ट्रेन के नीचे से निकालकर प्लेटफॉर्म पर रखकर आरपीएफ पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घायल युवक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बारो नया टोला निवासी मो रहमत का लगभग 24 वर्षीय पुत्र मो अब्दुल बदुर उर्ब बदुआ के रूप में की गयी है. देर रात घटना की सूचना पाकर स्टेशन पहुंचने वाले परिजनों ने कहा कि घायल युवक मो नौशाद के अंदर कमीशन पर बरौनी स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता है . बताते चलें कि बरौनी स्टेशन पर प्रतिबंधित पेयजल शील बंद पानी बोतल अवैध वेंडर के माध्यम से आरपीएफ पुलिस की मिलीभगत से बेची जा रही है और रेल राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल को देर रात सवा बारह बजे उपमंडलीय अस्पताल गढ़हरा ले जाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल युवक को बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. सूचना के मुताबिक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल चिकित्सक ने घायल युवक को देर रात लगभग दो बजे के आसपास पटना रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है