बरौनी. फुलवड़िया एवं तेघड़ा थाना के सीमांकन क्षेत्र राजा चिकनी के पास एनएच 28 पर दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. वहीं दुसरा मोटरसाइकिल सवार युवक घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं एनएच 28 के आसपास के दुकानदार व स्सेथानीय लोगों ने घायल युवक को आनन फानन में इ- रिक्शा बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. हलांकि घायल युवक के सर और शरीर में गंभीर चोट है. घायल युवक की पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 17 निवासी नरेश गुप्ता के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार गुप्ता के रूप में किया गया है. इस बीच फुलवड़िया थाना पुलिस ने घायल युवक के मोटरसाइकिल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना ले आई है. वहीं घटना की सूचना के बाद फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचकर घायल युवक और उसके परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली और घटना को अंजाम देकर फरार हुए मोटरसाइकिल सवार की खोजबीन में जुट गए. सड़क दुर्घटना में घायल युवक सोनू ने बताया की वह मार्केटिंग का जाॅब करता है और बेगूसराय रिलायंस माॅल के पास विजिट कर अपनी मोटरसाइकिल बीआर 33 ए 8147 से वह अपना घर समस्तीपुर जा रहा था इसी दौरान अचानक दुसरी ओर से आ रहा मोटरसाइकिल सवार युवक ने सीधी टक्कर मार जिससे उसके आगे दिशा में सर में चोट आई जिसे रक्तस्राव होने लगा और वह बेहोश हो गया. जिसके बाद वह कैसे अस्पताल पहुंचा उसे पता नहीं. जबकि उसकी आंख खुली तो वह अस्पताल में था. वहीं घटना की सूचना पर घायल युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. वहीं परिजनों ने बताया कि घायल युवक का पैतृक घर तेघड़ा है लेकिन वह जन्म काल से ही ननिहाल समस्तीपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर हनुमान चौक वार्ड 21में अपने ननिहाल में रहता है. वह ड्यूटी पूरा कर समस्तीपुर जा रहा था उसी क्रम में सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है