कोलकाता की घटना के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार कर हत्या एवं बंगलादेश में हो रहे कत्लेआम के विरोध में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर पंचायत में प्रयत्न सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:32 PM

बलिया. कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार कर हत्या एवं बंगलादेश में हो रहे कत्लेआम के विरोध में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर पंचायत में प्रयत्न सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने दोषियों को फांसी तथा महिलाओं के सुरक्षा की गारंटी की भी मांग की है. प्रयत्न सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार ने कहा कि मानवीय संवेदना को जगाने के लिये युवा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. पीड़ित परिवार को न्याय मिले, न्याय में किसी भी तरह का कोई कोताही नहीं हो यही हम लोगों की मांग है. श्याम सुन्दर ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवे साथ ही संसद में बलात्कारी के लिये मृत्युदंड की सजा का बिल पास करावे. अन्यथा अपराधियों में प्रसाशन के खिलाफ भय समाप्त हो जायेगा. प्रेम रंजन व सरपंच रणधीर कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाएं आखिर कब तक घटती रहेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब दोषियों को कडी़ सजा देने की मांग की है. कैंडल मार्च में रौशन चौधरी, बिट्टू कुमार, मिथुन यादव, सुमन कुमार, अजित गुप्ता, राहुल शर्मा, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, गोलू कुमार, कुणाल कुमार, किशन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version