Begusarai News : उपज में वृद्धि के लिए जीरो टिलेज तकनीक से खेती करने से मिलेगा फायदा : बीडीओ

Begusarai News : आत्मा के तत्वावधन में प्रखंड ई किसान भवन में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:08 PM

साहेबपुरकमाल. आत्मा के तत्वावधन में प्रखंड ई किसान भवन में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अनिता राय और बीडीओ रवि सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ रवि सिन्हा ने कहा कि उत्पादन लागत में कमी के साथ साथ गेंहूं के बिना जुताई समय से बुआई एवं उपज में वृद्धि के लिए जीरो टिलेज तकनीक से खेती करना लाभदायक होता है. इसलिए सभी किसान इस तकनीक का उपयोग करें. उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान का भी लाभ के लिए प्रेरित किया. जबकि प्रखंड कृषि समन्वयक मारुति कुमार ने मिट्टी जांच के लिए किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि मिट्टी जांच की निःशुल्क व्यवस्था है. किसान कि अपने खेतों के अलग अलग 5 जगहों से मिट्टी लेकर किसान सलाहकार के माध्यम से सूचना पत्रक को भरकर भेजें और निः शुल्क मिटी जांच का लाभ प्राप्त करें. उन्होंने परफेक्ट मिट्टी जांच के लिए छायादार स्थान, जलजमाव वाले स्थान, गोबर एवं रसायनिक खाद जहां रखा हो और नाली के बगल से मिट्टी नहीं लेने भी सलाह दी. इसके अलावे बीजोपचार विधि पर भी विस्तार से चर्चा की. कृषि समन्वयक ने किसानों को बताया कि कृषि यांत्रिकरण का एप खुल गया है. जरूरतमंद किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार यांत्रिकरण का आवेदन कर सकते हैं और रोटावेटर ,थ्रेशर, रीपर बाइंडर, कुदाल, हसुआ, खुरपी पर भी अनुदान का लाभ ले सकते हैं. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शंभु कुमार ने सब्जी विकास योजना के तहत शिमला मिर्च, वोकरी, टमाटर, गोभी एवं अन्य सब्जियों का बीज, पौधों के लिए अनुदान कि जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजीव कुमार ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख के अलावे प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञानेंद्र झा, समन्वयक विनायक कुमार, राज कृपाल भारती, आशुतोष कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शंभु कुमार,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजीव कुमार प्रखंड आत्मा अध्यक्ष राजकुमार सिंह मुखिया अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह सहित सभी किसान सलाहकार और किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version