बेगूसराय का लाल ने बढ़ाया बिहार का मान, गेट की परीक्षा में लाया प्रथम स्थान
गौरव विकास विद्यालय डुमरी से मैट्रिक, बीएसएस कॉलेजिएट से इंटरमीडिएट, आइआइटी (आइएसएम धनबाद) से बीटेक किया था
बेगूसराय: बेगूसराय का गौरव कुमार गेट की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर बिहार का मान बढ़ाया है. शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर चालीस निवासी गौरव कुमार ने गेट की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. बताते चलें कि गौरव विकास विद्यालय डुमरी से मैट्रिक, बीएसएस कॉलेजिएट से इंटरमीडिएट, आइआइटी (आइएसएम धनबाद) से बीटेक किया था. गौरव के पिता फुलेंद्र कुमार पेशे से प्राइवेट शिक्षक, माता वीणा देवी (गृहणी) वहीं बड़ा भाई सौरव कुमार इंजीनियर है. पिता बताते हैं कि बचपन से गौरव पढ़ने में बहुत अच्छा था. इस उपलब्धि पर विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने बताया कि गौरव बचपन से ही पढ़ने में मेधावी छात्र था. मुझे खुशी है कि हमारे विद्यालय के छात्र ने गेट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से गौरव से अन्न छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. छात्र गौरव ने बताया कि यदि विषयवार दृढ़संकल्प के साथ मेहनत पढ़ाई पर की जाये तो मंजिल मिल ही जाती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन, भाई एवं मित्रों को दिया.