पीएम आवास योजना से वंचित रह जाएंगे मुजफ्फरपुर के 733 लाभुक, 24 अप्रैल तक जमा करना है कागजात

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक कागजात जमा करने के तिथि घोषित कर दिया है. शहर के 733 लाभुक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आवश्यक कागजात जमा नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 4:34 AM

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक कागजात जमा करने के तिथि घोषित कर दिया है. शहर के 733 लाभुक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आवश्यक कागजात जमा नहीं किया है. ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित शहर के इन 733 लाभुकों को आवश्यक कागजात के अभाव में योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. नगर निगम ने ऐसे लोगों की सूची को सार्वजनिक करते हुए 24 अप्रैल आखिरी तिथि निर्धारित कर दी है. इस बीच जो आवश्यक कागजात जमा कर देते हैं, तो नगर निगम आवास योजना के लिए योग्य मानते हुए उन्हें उनके बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर करने वालों की सूची में शामिल कर लेगा. अन्यथा निर्धारित अवधि के बाद आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही विभागीय पोर्टल पर आवास योजना के लाभुक के लिए जो नाम है, उसे भी हटाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को नगर आयुक्त की तरफ से पत्र लिख दिया जायेगा.

दो बार दिया जा चुका है व्यक्तिगत नोटिस

दरअसल, जब से पीएम आवास योजना की शुरुआत हुई है, तब से अब तक अलग-अलग तीन फेज में 4094 आवासीय इकाई की स्वीकृति विभाग से मिली है. इसमें जांच के क्रम में 782 योग्य नहीं पाये गये. इस कारण उनकी अयोग्यता के कारण आवास योजना की सूची से हटा दिया गया. शेष बचे 3312 में से 733 लाभुकों को आवश्यक कागजात के अभाव में जांच के लिए रखा गया है. इसमें सेकेंड फेज के 209 और थर्ड फेज के 524 लाभुक शामिल हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि जिन 733 लाभुकों को आवश्यक कागजात जमा करने के लिए आखिरी तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गयी है, उन्हें इससे पहले दो बार व्यक्तिगत नोटिस नगर निगम की तरफ से दिया जा चुका है. बावजूद, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.

Also Read: मुजफ्फरपुर के रौतनिया डंपिंग साइट की बदलने वाली है रंगत, लगेंगे पेड़-पौधे, लाइट व पानी की भी होगी व्यवस्था
तीन फेज में 2454 लाभुक हुए थे चयनित

तीन फेज में नगर निगम ने कुल 2454 का सिलेक्शन किया है. पहले फेज में कुल 623, दूसरे फेज में 1290 और तीसरे फेज में 358 लाभुक शामिल हैं. इसमें से अब तक 2212 को प्रथम किस्त, 1554 को द्वितीय किस्त, 1033 को तृतीय किस्त एवं 639 को चौथी किस्त का भुगतान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version