पटना. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज लालू जी से मिलकर काफी खुशी हुई. वे अभी भी बहुत तगड़ा है. अब भी वे भाजपा के खिलाफ अच्छे से लड़ सकते हैं. राबड़ी आवास राजद नेताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं. बिहार में आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. बिहार की मिठाई को बहुत पसंद करती हूं. लालू जी, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बहुत खुश हुई. लालू जी से बात कर हमको लगा कि वे अभी भी बहुत तगड़ा है. बीजेपी के खिलाफ में अच्छे से लड़ सकते हैं.
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू जी देश के बड़े सीनियर लीडर हैं. लालू जी की काफी इज्जत करती हूं. आज हम लालू जी को देखकर बहुत खुश हुए हैं. बेचारे को बहुत दिन तक जेल में रखा, अस्पताल में थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. हम लोग बहुत दुखी थे. ममता बनर्जी ने कहा कि लालू जी के साथ मेरे बहुत मधुर संबंध रहे हैं. आपको पता है… एक बार लालू जी संसद में भाषण दे रहे थे. हम भी सासंद थे और लालू जी भी. वह संसद में बोल रहे थे कि आलू का भाव बढ़ गया, प्याज का भाव बढ़ गया. तब मैंने पूछा था कि राबड़ी जी का भाव क्या है? तब उन्होंने कहा था कि उनका भाव बहुत ज्यादा है.
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों की महा बैठक पर कहा कि हमलोग इसीलिए आये हैं कि हम लोग इकट्ठा लड़ेंगे. जस्ट लाइक कलेक्टिव फैमिली. कल देखते हैं मीटिंग में क्या होती है. उसके बाद बात होगी. पूछा गया कि आप कांग्रेस और सीपीएम के साथ लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि जो नीति तैयार होगी वह सभी को मान्य होगा. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि सभी जगह पर विपक्ष का साझा उम्मीदवार होना चाहिए. केजरीवाल के अल्टीमेटम के सवाल पर कहा कि अभी हम चर्चा नहीं करेंगे, कल मीटिंग में इस पर बात होगी.
इससे पहले 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता से पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ मंत्री संजय कुमार झा, लेसी सिंह, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट से ममता सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पहुंचीं. वहां लालू-राबड़ी और तेजस्वी से उनकी मुलाकात हुई.