Bengal Election: बिहार के छपरा निवासी IPS नीरज नयन पांडेय बने पश्चिम बंगाल के DGP, विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती

Bengal Election: बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Vidhansabha Chunav) से पहले भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी (West Bengal DGP) को हटाकर नीरज नयन पांडेय (Neeraj nayan pandey) को नया पुलिस प्रमुख बनाया है. वो बिहार के छपरा जिला निवासी हैं और बंगाल कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर (IPS Officer) हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 4:56 PM

Bengal Election: बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Vidhansabha Chunav) से पहले भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी (West Bengal DGP) को हटाकर नीरज नयन पांडेय (Neeraj nayan pandey) को नया पुलिस प्रमुख बनाया है. वो बिहार के छपरा जिला निवासी हैं और बंगाल कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं.

नये डीजीपी पांडेय पर अब पश्चिम बंगाल में निष्‍पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने की अहम जिम्‍मेदारी है. बता दें कि शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने वीरेंद्र कुमार को राज्य के डीजीपी पद से हटा दिया था. मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना स्थित शीतलपुर गांव निवासी कपिल पांडे के पुत्र नीरज नयन पांडेय बुधवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक बनाए गए हैं. वर्तमान में वह डीजी (प्रशासनिक) पद पर कार्यरत थे.

उनके पश्चिम बंगाल डीजीपी बनाए जाने की खबर सामने आने के बाद छपरा स्थित पैतृक गांव में खुशी की लहर देखी जा रही है. हाल ही में केंद्र सरकार और ममता बनर्जी के बीच हुए मतभेद को लेकर नीरज नयन पांडेय चर्चा में आये थे. नीरज नयन समेत तीन अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना था, लेकिन केंद्र व राज्‍य के टकराव के कारण यह नहीं हो पाया था.

तब टीएमसी नेताओं ने आरोप लगाया था कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. दरअसल ये पूरा मामला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले से जुड़ा हुआ था. आईपीएस अधिकारी नीरज नयन पांडेय काफी तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं. अब उनके सामने बंगाल विधानसभा चुनाव को सफल बनाने की बड़ी चुनौती है.

Also Read: Bengal Election: बंगाल चुनाव में BJP के स्टार प्रचारकों में बिहार के दो नेताओं का नाम, गिरिराज सिंह सूची से गायब

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version