Bengal Election: बंगाल चुनाव में BJP के स्टार प्रचारकों में बिहार के दो नेताओं का नाम, गिरिराज सिंह सूची से गायब
Bengal Election: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों (Bengal Assam Bjp Star Campaigners List) की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों ( Star Campaigners List) की इस सूची में शामिल 40 नेताओं में से दो बिहार के हैं. सूची में बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन का नाम है. भाजपा के फायरब्रांड नेता माने जाने वाले बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को भाजपा के प्रचारकों में जगह नहीं मिली है
Bengal Election: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों (Bengal Assam Bjp Star Campaigners List) की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों ( Star Campaigners List) की इस सूची में शामिल 40 नेताओं में से दो बिहार के हैं. सूची में बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन का नाम है. भाजपा के फायरब्रांड नेता माने जाने वाले बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को भाजपा के प्रचारकों में जगह नहीं मिली है.
मनोज तिवारी को भी सूची जगह मिली है. ममता बनर्जी की टीएमसी को हराने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को प्रचारकों की सूची जारी की. भले ही गिरिराज सिंह का नाम प्रचारकों की सूची में न हो लेकिन वो विपक्ष या ममता बनर्जी पर हमला करने से नहीं चुकते. उन्होंने बुधवार को ही एक ट्वीट कर ममता बनर्जी के चंडी पाठ करने पर हमला बोला था.
बता दें कि लंबे वक्त तक भाजपा प्रवक्ता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन मौजूदा वक्त में बिहार सरकार में उद्योग मंत्री हैं. गौरलतब है कि बंगाल में 8 चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा और वोटिंग के बाद दो मई को वोटों की गिनती होगी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. बंगाल विधान चुनाव पर बिहार के राजनेताओं की पैनी नजर टिकी है. चुनाव को लेकर बिहार भाजपा के कई नेता बंगाल में कैंप भी कर रहे हैं.
Bengal Assembly Election: BJP प्रचारकों की सूची में कौन-कौन से नेताओं के नाम
नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, फग्गन सिंह कुलस्ते, मनसुखभाई मंडाविया, जुएल ओराम, सुवेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रियो, देबाश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, रघुबर दास, शाहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी, राजू बनर्जी, अमिताव चक्रवर्ती, कुनार हेमब्रम, यशदास गुप्ता, सार्बंती चटर्जी, पायल सरकार, हीरन चटर्जी.
Posted By: Utpal kant