Bengal Election: बिहार के सियासी संग्राम की आंच अभी धीमी नहीं हुई है. इसे बंगाल की खाड़ी तक जाना है. विधानसभा चुनाव में जो कोर-कसर बाकी रह गई है, उसे पश्चिम बंगाल में चुकता करना है. जदयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. राजद बंगाल चुनाव में ताल ठोकेगा या नहीं आज तेजस्वी यादव ने भी बता दिया.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रत्याशी उतरेगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लेंगे.बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के ममता बनर्जी से अच्छे संबंध हैं, जबकि बिहार में कांग्रेस एवं वामदलों के साथ राजद का गठबंधन है. ऐसे में तेजस्वी यादव के लिए किसी एक का चयन आसान नहीं होगा.
राजद ने 2011 में एक सीट भी निकाली थी. अबकी कांग्रेस एवं वामदलों से गठबंधन में कुछ सीटें हासिल करने का प्रयास है. किसानों के मुद्दों पर पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को हराने वालों का साथ देगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए अप्रैल से मई के बीच विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. जिसे लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गईं हैं.
मुख्य मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच बताया जा रही है. माना जा रहा है कि बिहार के कई दलों की सीधी सक्रियता रहेगी. हाल ही में जदयू के महासचिव और पश्चिम बंगाल चुनाव प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था कि बंगाल की पार्टी इकाई कम से कम 75 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
हालांकि अंतिम फैसला 26-27 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय बैठक में लिया जाएगा. हम प्रमुख जीतनराम मांझी औऱ ओवैसी की पार्टी ने भी बंगाल में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बिहार में कांग्रेस और वामदलों के साथ गठबंधन के चलते राजद की बंगाल में पूछ बढेगी. और जल्द ही ये ऐलान किया जाएगा कि बंगाल में राजद कैसे कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Also Read: Kisan Diwas: पंजाब-हरियाणा में सबसे ज्यादा बिहारी मजदूर क्यों? तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश से सवाल
Posted By: Utpal kant