पटना. बिहार में शराब की तस्करी करने वाले पश्चिम बंगाल के माफिया समर घोष को विशेष पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उसे पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वह पैसे के लेन-देने के सिलसिले में यहां आया हुआ था.
वह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रटहर दानीगाछी का रहने वाला है. उसे विदेशी शराब की तस्करी और डुप्लीकेट शराब या स्पिरिट की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राज्य में शराब की तस्करी करने में उसकी भूमिका सबसे अहम थी.
पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में वे शराब माफियाओं को भी संरक्षण देता था और एक सिंडिकेट भी चलाता था. पूर्णिया, अररिया, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा और कटिहार जिलों में शराब की सप्लाइ में इसकी भूमिका सबसे खास थी.
यह झारखंड के रास्ते छोटी गाड़ियों से अवैध शराब की खेप बिहार में भेजता था. समर घोष के खिलाफ राज्य के कटिहार, दरभंगा, पूर्णिया व सुपौल समेत अन्य जिलों के आठ थानों में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के तहत मामले दर्ज हैं.