बिहार में बंगाल पुलिस की रेड: मेडिकल में एडमिशन के नाम पर 3 करोड़ ठगकर शादी की तैयारी में था ठग, फरार

बिहार के अररिया में बंगाल पुलिस व क्राइम ब्रांच की रेड हुई. बंगाल में नीट एग्जाम पास कराने और मेडिकल में एडमिशन के नाम पर तीन करोड़ रूपए ठगने वाले जालसाज को पकड़ने पुलिस पहुंची थी. आरोपी फरार होने में कामयाब हुआ. जबकि चालक पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2023 11:33 AM

Bihar Crime News: बंगाल से नीट परीक्षा में पास कराने व मेडिकल कॉलेज में नामांकन का रैकेट चला कर करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा करने के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अररिया में छापेमारी की गयी. पश्चिम बंगाल की क्राइम ब्रांच की टीम व बिहार एसटीएफ की टीम ने नरपतगंज पुलिस के सहयोग से रविवार को नरपतगंज बाजार स्थित एक मकान में छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि, पुलिस को चकमा देकर युवक मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से आरोपी युवक के चार चक्का वाहन फोर्ड इकोस्पोर्ट को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे अपने साथ बंगाल ले गयी है.

आरोपी युवक के रिश्तेदारों के घर में भी देर रात तक छापेमारी

आरोपी युवक के रिश्तेदारों के घर में भी देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान से नरपतगंज में हड़कंप मच गया. आरोपी युवक का पैतृक गांव नरपतगंज के मधुरा में है. वह फिलहाल अपने पूरे परिवार के साथ नेपाल के सीमावर्ती इनरवा थाना क्षेत्र में रहता है. युवक बंगाल में रहकर गिरोह के माध्यम से ठगी करता था. बताया जाता है कि आरोपी युवक की आगामी एक मार्च को सुपौल जिला के सिमराही में शादी होनी थी. शादी का कार्यक्रम भी नेपाल के इनरवा क्षेत्र में रखा गया था.

अपनी शादी का कार्ड वितरण कर रहा था, पड़ गयी रेड

बंगाल क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस के आधार पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए उस समय छापामारी अभियान चलाया ,जब वह नरपतगंज में अपनी शादी का कार्ड वितरण करने के लिए आया हुआ था. इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल से पहुंची क्राइम ब्रांच के अनुसार नरपतगंज के मधुरा निवासी 26 वर्षीय युवक विक्की कुमार पिता सुलानंद पोद्दार विगत वर्ष 2015 से कोलकाता में रहकर मेडिकल कॉलेज में फर्जी दाखिला के नाम पर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करता था.

Also Read: Bihar: वकील के घर छापेमारी करके बुरी फंसी पूर्णिया पुलिस, डेढ़ साल बाद अब 8 पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा
विक्की के ऊपर बंगाल के वर्धमान जिले में दर्ज हुआ था पहला मामला

इस मामले में बंगाल पुलिस के अनुसार अब तक करीब 03 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. युवक पर सबसे पहले पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में मिदनापुर पश्चिम कोतवाली में 22 जनवरी 2023 को एक फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया गया. इसमें नरपतगंज का आरोपी विक्की भी नामजद आरोपी था.

पूरे गिरोह का पर्दाफाश

बंगाल पुलिस के अनुसार मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर नरपतगंज के विक्की गिरोह द्वारा वर्ष 2015 से ही छात्रों से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन व नीट की परीक्षा पास करने के नाम पर छात्रों से उगाही की जाती थी. इस मामले में बंगाल, बिहार व झारखंड समेत अन्य राज्य के आरोपी भी शामिल हैं. इसमें सबसे ज्यादा बिहार प्रदेश के आरोपी शामिल हैं. इसमें गिरोह में शामिल कई आरोपियों की गिरफ्तार भी हो चुकी है. इस तरह फर्जीवाड़े मामले में अलग-अलग थाना में सात से अधिक मामले दर्ज हैं. बताया कि एक-एक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

नरपतगंज में छापामारी अभियान, आरोपी भागने में सफल

पश्चिम बंगाल की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जीवाड़ा कांड में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नरपतगंज में छापामारी अभियान चलाया. आरोपी युवक भागने में सफल रहा. इसके बाद टीम ने आरोपी युवक के चार चक्का वाहन को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर अपने साथ बंगाल ले गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version