मुजफ्फरपुर: बागमती बांध के किनारे बनेगा बेनीपुरी का स्मारक, सरकार ने दिये 4.13 करोड़

बागमती बांध के बाहर 1.4 एकड़ और 14 डिसमिल जमीन आवंटित है. यहां बेनीपुरी स्मारक का निर्माण कराया जायेगा. स्मारक परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 8:19 AM

मुजफ्फरपुर समाजवादी आंदोलन के जनक, स्वतंत्रता सेनानी व प्रख्यात लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी की स्मृति में स्मारक बनेगा. बागमती बांध के किनारे बिहार सरकार की ओर से आवंटित जमीन पर स्मारक निर्माण के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है. स्मारक के निर्माण पर 4.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बागमती बांध के बाहर 1.4 एकड़ और 14 डिसमिल जमीन आवंटित है. यहां बेनीपुरी स्मारक का निर्माण कराया जायेगा. स्मारक परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी.

पुस्तकालय निर्माण का भी प्रस्ताव

चहारदिवारी, पार्क, वाचनालय व पुस्तकालय और मेन गेट का निर्माण प्रस्तावित है. बेनीपुरी चेतना समिति न्यास के सचिव डॉ महंथ राजीव रंजन दास ने बताया कि बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर स्मारक के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. उनके प्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्मारक निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है. डॉ दास ने बताया कि विधान परिषद सभापति ने खुद मुख्यमंत्री के निर्णय से अवगत कराया है.

Also Read: Bihar News: बच्चों को नहीं लग रहा निमोनिया से बचाव का टीका, 15 दिनों से वैक्सीन खत्म
सरकार के निर्णय पर सीएम व सभापति को आभार

मुजफ्फरपुर सहित राष्ट्र के गौरव बेनीपुर के सम्मान में स्मारक निर्माण की मंजूरी के बाद शिक्षा व साहित्य से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ ही सभापति के प्रति आभार जताया है. डॉ हरेंद्र कुमार, विधायक पंकज कुमार मिश्र, विमल कुमार शुक्ला, विधान पार्षद रेखा कुमारी, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार शैलू, डॉ राजेश्वर प्रसाद सिंह, रामशरण अग्रवाल, विभेष त्रिवेदी, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, डॉ शीला बेनीपुरी, संजय पंकज आदि ने मुख्यमंत्री के निर्णय पर खुशी व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version