Loading election data...

Bihar: गया में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार घूस लेते धराए, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Bihar News: बिहार में फिर एकबार घूसखोर अधिकारी को निगरानी की टीम ने दबोचा है. निगरानी ने BEO संजीव कुमार को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. प्रभारी प्रधानाध्यापक की शिकायत पर निगरानी ने कार्रवाई की और गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 4:13 PM

Bihar News: बिहार में फिर एकबार घूसखोर अधिकारी पकड़े गए हैं. गया में टेकारी के BEO संजीव कुमार को घूस लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पटना से आइ विजलेंस की टीम ने पचास हजार रुपया रिश्वत लेते संजीव कुमार को पकड़ा और गिरफ्तार करके अपने साथ ले गयी.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घूस लेते धराया

निगरानी की टीम पटना मुख्यालय से गया पहुंची और प्रखंड संसाधन केंद्र टिकारी के कार्यालय कक्ष से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. निगरानी ने शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की है और जाल बिछाकर डीइओ को रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि टिकारी के चैता मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने निगरानी में शिकायत दर्ज की थी.

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने की थी शिकायत

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपनी शिकायत में निगरानी को कहा था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यह प्रस्ताव रखते हैं कि अगर वो रिश्वत की राशि दे देंगे तो विद्यालय का निरीक्षण करने बार-बार वो नहीं आएंगे. विद्यालय के भवन निर्माण कार्य करने देने के लिए भी रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया गया था.

Also Read: Valentine Week: रंजीता की तस्वीर देखकर ही दिल दे बैठे थे पप्पू यादव, फिल्म की स्टोरी जैसी है इनकी प्रेम कहानी
पटना लेकर गयी टीम

जानकारी के मुताबिक, आरोपों का सत्यापन करने पटना से निगरानी की टीम गया पहुंची. निगरानी की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया. जिसके बाद टिकारी के टिकारी के बीइओ को पचास हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया. निगरानी की टीम घूसखोर अधिकारी को लेकर पटना रवाना हुई जहां कोर्ट में पेशी होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version