Patna news: बिहार में इन दिनों जोर-शोर से शादियों का सीजन चल रहा है. घर में शादी हो तो ऐसी कई चीजें होती हैं, जिसके लिए बाजार के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन शादियों की श़ॉपिंग के लिए सबसे अहम चीज कपड़ा और ज्वेलरी होता है. दूल्हा-दुल्हन की शेरवानी और लहंगा या फिर ज्वेलरी, इन चीजों की खरीदारी करने के लिए लोग काफी विचार-विमर्श करते हैं. ऐसे में अगर आपके भी घर में शादी है और पटना में खरीदारी के लिए किसी बेहतरीन जगह की तलाश में हैं, तो इन जगहों पर जाकर सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग कर सकती है.
शादी या फिर किसी भी अन्य शुभ मांगलिक मौके पर खरीदारी करने के लिए शहर के सबसे पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मौर्या लोक का रूख कर सकती हैं. यहां केवल पटना से ही नहीं बल्कि पूरे बिहार से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं. वजह यहां आपको कम कीमत पर बेहतरीन सामान मिल जाता है. ब्रांडेड लहंगा, शेरवानी और दूल्हा-दुल्हन के लिए कपड़ा लेना हो तो इससे अच्छा मार्केट नहीं है. यहां आभूषण में आप सोना, चांदी या फिर डायमंड की भी खरीदारी कर सकती हैं. शादी के लिए एक से एक बेहतरीन फुटवियर भी यहां आप सस्ते दामों में आसानी से खरीद सकती हैं. बता दें कि मौर्या लोक फ्रेजर रोड एरिया में जहां आप सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे के बीच खरीदारी करने जा सकती है.
शादी में हर दूल्हा-दूल्हन की ख्वाहिस होती है कि उसकी शादी के पल यादगार बन जाए. इन पलों को यादगार बनाने के लिए वे ऐसे आभूषण और कपड़े की खरीदारी करना चाहते हैं, जो सबसे अलग और अनोखा हो. ऐसे में अगर आप बेहतरीन लहंगे,साड़ी,आभूषण, डिजाइनर ड्रेस आदि चीजें एक ही स्थान पर खरीदना चाहती हैं, तो आप खेतान मार्केट का रूख कर सकती हैं. यह शॉपिंग कॉम्लेक्स पूरे शहर में सबसे अच्छी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में से एक है. यहां लगभग 500 से भी अधिक दुकानें हैं. यहां आप दिन के 11 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खरीदारी कर सकती हैं. बताते चलें कि यह शॉपिंग कॉम्पलेक्स रविवार को बंद रहता है.
पटना में शादियों या फिर अन्य मांगलिक कार्यों के लिए कपड़े, ब्रांडेड जूते और ज्वेलरी के लिए आप हथवा मार्केट का भी रूख कर सकती हैं. इस मार्केट में आपको अलग-अलग शैलियों और डिजाइनों में फैशनेबल जूते और आभूषणों के साथ-साथ महिलाओं के लिए पश्चिमी और पारंपरिक कपड़े मिल जाएंगे. वो भी किफयती दामों पर. बता दें कि यह मार्केट पटना के बाकरगंज में स्थित है. यहां आप दिन के 11 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खरीदारी कर सकती हैं.