Betiya Nagar Nigam Chunav अक्षरा सिंह का चला जादू, पूर्व डिप्टी सीएम को लगा झटका, खेसारी भी नहीं आए काम..
Betiya Nagar Nigam Chunav सुरभि घई को गरिमा सिकरिया से हार का सामना करना पड़ा. गरिमा सिकरिया का चुनाव प्रचार करने फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह आयी थी
Bihar Nagar Nikay Chunav में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को बड़ा झटका लगा है. रेणू देवी की बहू सुरभि घई चुनाव हार गई है. सुरभि घई का चुनाव प्रचार करने भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव बेतिया आए थे. खेसारी लाल यादव ने यहां पर चुनाव प्रचार कर लोगों से सुरभि के लिए वोट मांगा था. लेकिन बेतिया की जनता पर उनका जादू नहीं चल पाया. सुरभि घई को गरिमा सिकरिया से हार का सामना करना पड़ा. गरिमा सिकरिया का चुनाव प्रचार करने फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह आयी थी. उनके रोड शो में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी थी कि अक्षरा सिंह को बीच में चुनाव प्रचार छोड़कर स्कूटी से भागना पड़ा था. गरिमा सिकरिया की जीत पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बेतिया की जानता के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया है.
मेयर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेतिया पहुंचे भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव, प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में उमड़ा जनसैलाब#biharnews #municipalelection #biharmunicipalelection #nagarnigamchunav pic.twitter.com/e524QhPt7P
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) December 26, 2022
बेतिया नगर निगम मेयर पद के लिए गरिमा देवी का सीधा मुकाबला बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी की बहू सुरभि घई से था.सुरभि घई के साथ रेणू देवी का नाम जुड़ने के कारण उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी. लेकिन, चुनाव परिणाम ने पहले से लगाए जा रहे प्रत्येक कयास पर विराम लगाते हुए गरिमा देवी को अपना नया मेयर चुना है. स्थानीय नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर नगर परिषद की सभापति रहीं गरिमा देवी सिकारिया ने एकतरफा जीत हासिल की है. गरिमा को अकेले करीब 75 फीसदी मत मिले हैं. वहीं मेयर पद पर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू (भतीजे की पत्नी) सुरभि घई को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सुरभि घई तीसरे स्थान पर थी. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं रजिया बेगम को महज 10490 वोट मिले
भोजपुरी फैंस की ऐसी दीवानगी..! निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए बेतिया पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह
को बिना चप्पल के स्कूटी से भागना पड़ा.. दरअसल, रैली में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी. pic.twitter.com/l9p3kJQKCl— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) December 26, 2022