Loading election data...

Bettiah: पोखर में डूबने से दो सगी बहन समेत दादी-मौसी की मौत, एक दूसरे को बचाने के क्रम में 4 की गयी जान

Bettiah News: बेतिया के मझौलिया में घोघा चुनने के दौरान पैर फिसल जाने से एक गड्ढे में डूब कर दो सगी बहन, मौसी और दादी समेत चार लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 7:40 PM

बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेतिया के मझौलिया में घोघा चुनने के दौरान पैर फिसल जाने से एक गड्ढे में डूब कर दो सगी बहन, मौसी और दादी समेत चार लोगों की मौत हो गयी. सभी मृतक बहुअरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नंबर 6 के निवासी बताए जा रहे हैं. यह घटना रविवार की शाम में घटित हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक एतवरिया देवी पति देवलाल महतो धान की सोहनी करने परसा डुमरिया गए थे. नरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी 8 वर्ष, हसी कुमारी 6 वर्ष, सरिता कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता हरेंद्र महतो साकिन बहादुरपुर थाना अरेराज पूर्वी चंपारण खाना लेकर गई हुई थी.

एक दूसरे को बचाने के क्रम में चारों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार घोंघा चुनने के क्रम में एक बच्ची का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चली गई. उसको बचाने के लिए उसकी बहन भी गड्ढे में गिर पड़ी. फिर उसकी मौसी भी दोनों को बचाने के लिए पानी में उतर पड़ी. तीनों डूबने लगी. यह देख आसपास के लोग हो हल्ला करने लगे. दादी दौड़ी दौड़ी आई और वह भी बच्चियों को बचाने के लिए पानी में उतर पड़ी. गहरे पानी में जाने के दौरान बच्चियों समेत दादी की मौत डूबने से हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला.

Also Read: शेखपुरा के निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत पर जमकर हंगामा और तोड‍़फोड़, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
गांव में छाया मातम, शोकाकुल हुआ क्षेत्र

घटना की सूचना पाते ही एएसआई सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर दल बलके साथ पहुंच गए है. तब तक ग्रामीणों के सहयोग से चारों मृतकों को गड्ढ़े से बाहर निकाल दिया गया था. सूचना पाकर बहुअरवा पंचायत मुखिया देवी सहनी, परसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव, उपमुखिया पति सिपाही मियां सहित अन्य ग्रामीण पहुंच गए. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. परिजनों के चित्कार से सारा आलम शोकाकुल हो गया है तथा गम में डूब गया है. माता ऊषा देवी का रोते-रोते दयनीय स्थिति हो गई है. परिजनों के चीत्कार सुनकर सभी कह रहे थे कि हे भगवान यह तुमने क्या किया.

Next Article

Exit mobile version