Bettiah में नये तकनीक व आधुनिकीकरण से युक्त सभागार एवं कार्यालय कक्षों का होगा निर्माण, भेजा गया प्रस्ताव

बेतिया में नये तकनीक व आधुनिकीकरण से युक्त सभागार एवं कार्यालय कक्षों का निर्माण होगा. एसपी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 5:06 AM

बेतिया . जिला गठन के बाद प चंपारण पुलिस कार्यालय को अपना अत्याधुनिक संसाधनों व तकनीकों से युक्त भवन एवं सभागार मिलने की उम्मीद प्रबल हो गयी है. पुलिस कार्यालय परिसर में नये भवन निर्माण एवं सभागार निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. संभावना है कि इसकी शीघ्र हीं स्वीकृति मिल जायेगी और भवन व सभागार का निर्माण आरंभ हो जायेगा.

पदाधिकारियों के कक्ष बनाये जायेंगे

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सभागार बनेगा. 50 फीट लंबे और 45 फीट चौड़े सभागार में विभागीय बैठक का आयोजन या किसी भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सभागार से सटे तीन कमरों का भी निर्माण होगा. इनमें वरीय पुलिस पदाधिकारियों के कक्ष बनाये जायेंगे.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजे गये प्रस्ताव में पुलिस कार्यालय के संबंध में जानकारी दी गयी है. जिस भवन में पुलिस कार्यालय संचालित होता है यह जिला गठन के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के रुप में था. यह भवन आजादी के पूर्व की है, जो काफी पुराना हो चुका है. लेकिन इसके आधुनिकीकरण की दिशा में पहल करते हुए प्रस्ताव भेजा जा रहा है. सभागार और कमरों के निर्माण के अलावे कार्यालय परिसर को जलजमाव से बचाने के लिए एक फीट मिट्टी भी भरवाने का प्रस्ताव है. जल्द ही इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाने की संभावना है. अंतिम मुहर लगते हैं इस पर काम शुरू हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version