Bettiah Crime: अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारने के लिए की फायरिंग, दो को लगी गोली, एक की मौत
बेतिया में अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को मारने के लिए फायरिंग की, जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. इसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई और एक की इलाज अभी जारी है. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
बेतिया. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला नरकटियागंज का है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर और एक व्यक्ति को गोली मार दी. इसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज स्थित भगवती सिनेमा चौक का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेश श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति अपने ऑफिस से निकलकर अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी और गोलीबारी करते हुए वहां से निकल गए. उसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में राजेश श्रीवास्तव और एक और अन्य व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इसमें दौरान राजेश श्रीवास्तव की मौत हो गई. वहीं, दूसरे व्यक्ति की इलाज जारी है.
परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर बेतिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नगर परिषद प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हो गई है. वे प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. मामले की छानबीन चल रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.