Bettiah Crime: पुजारी हत्याकांड खुलासा- गमछा चोरी के डांट पर सिर काटकर काली माता को कर दिया था अर्पित
बेतिया पुलिस ने पुजारी हत्याकांड मामला को महज 18 घंटे के भीतर ही मामला का खुलासा कर दिया है. गमछा चोरी के डांट फटकार पर आरोपी ने पुजारी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बेतिया. गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर रामजानकी मंदिर के पुजारी की हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. घटना के महज 18 घंटे के भीतर ही मामला का खुलासा करते हुये पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो पुजारी रूदल साह (60) की हत्या सोमवार की रात चनपटिया थाना के पिपरा निवासी ललन साह का पुत्र अच्छेलाल साह (22) ने हसुआ से गर्दन काटकर कर दिया था.
पुलिस ने मामला को किया खुलासा
सोमवार की रात बकुलहर के सुकदेव साह के मठिया में पूजा करने वाले पुजारी रूदल साह(60) का गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे ने घटनास्थल पर ही पुजारी के धड़ को छोड़कर सीर को दो किलोमीटर दूर चनपटिया थाना के पिपरा काली मंदिर के सामने रख दिया था. इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने तत्काल एक सदर एसडीओपी मुकल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना के खुलासे की जिम्मेवारी सौंपी थी. टीम ने 18 घंटे में इसका खुलासा कर सत्य सबके सामने रख दिया.
काली मंदिर के समक्ष सिर को कर दिया था अर्पित
घटना के बाद धड़ को रामजानकी मंदिर पर छोड़कर दो किलोमीटर दूर पिपरा काली मंदिर के समक्ष सिर को अर्पित कर दिया था. पुलिस ने घटना के प्रयुक्त हसुआ समेत हत्यारे के खून लगा सर्ट, गंजी व गमछा को भी बरामद कर लिया है. घटना स्थल पर छुटा चप्पल भी हत्यारे का ही था. इसका पहचान हत्यारे के परिजन भी कर दिये हैं. पुजारी के हत्या से उक्त स्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी एवं विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हुई थी. कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को दूसरे रूप में तुल देकर आपसी एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की की भी आशंका थी. लेकिन उपरोक्त टीम के द्वारा विधि-व्यवस्था को संधारित करते हुये एवं गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान करते हुये कांड का जल्द से जल्द खुलासा किया गया.
गमछा चोरी लगाया था डांट फटकार
बकुलहर रामजानकी मंदिर के पुजारी रूदल साह के हत्या कांड में उनके पुत्र सुजीत कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. लेकिन संदेह जताया था कि उसके पिता जी एक सप्ताह पहले बताये थे कि पिपरा का लड़का हनुमान जी का गमछा चोरी कर लिया था. जिसे लेकर उन्होंने उसको डांट फटकार लगाया था. पुलिस इसे आधार बनाकर अनुसंधान करना शुरू किया. फिर परिणाम चौकाने वाला निकला. गिरफ्तार हत्यारे ने पुलिस के समक्ष इसका भी खुलासा कर दिया है. अपने स्वीकारोक्ति में पुजारी की हत्या करने की बात भी स्वीकार कर लिया है. उसने पुजारी का सिर काटकर काली माता को अर्पित करना बताया है. इस खुलासे के बाद जितनी मुंह उतनी चर्चा हो रही है.