15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया के इस विभाग से लोग थे परेशान,डीएम ने किया निरीक्षण और काट दिया सरकारी बाबू का वेतन,जाने पूरा मामला

बेतिया में डीएम कुंदन कुमार ने शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित 97 आवेदन स्वीकृति को लंबित रखने तथा 238 एकरारनामा लंबित रखने को लेकर सहायक प्रबंधक, वित्त निगम को शोकॉज सहित 10 प्रतिशत वेतन कटौती का आदेश दिया.

डीएम कुंदन कुमार ने शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी काउंटरों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यों से आये लाभुकों व छात्रों रामनगर के मोहित राज, बगहा के दीपक कुमार, मझौलिया के सुरेश ठाकुर सहित माधो ठाकुर (अभिभावक) से बातचीत की गयी तथा केवाईपी, बीएससीसी, एसएचए से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी. इस दौरान एक बिचौलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

छात्रों-लाभुकों को सुलभता से मिले जानकारी

जिलाधिकारी ने छात्रों और अभिभावकों से कहा कि डीआरसीसी में सभी सुविधाएं निःशुल्क हैं. विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी को भी एक रूपया नहीं देना है, अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का डिमांड करता है तो, इसकी सूचना तुरंत दें, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने प्रबंधक, डीआरसीसी को निर्देश दिया कि डीआरसीसी में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने आने वाले छात्रों-लाभुकों को सुलभतापूर्वक जानकारी दें. किसी भी स्थिति में बिचौलियों को हावी नहीं होने दें. छात्रों को योजनाओं से लाभान्वित करने के क्रम में अगर बिचौलियों की संलिप्तता सिद्ध होने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

कर्मचारियों का कटा 10 प्रतिशत वेतन

डीएम ने डीआरसीसी की उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों का गहन निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजी अद्यतन नहीं रहने पर प्रबंधक, डीआरसीसी को शोकॉज करने का निदेश दिया गया. वहीं कुशल युवा कार्यक्रम में कम उपलब्धि को लेकर सहायक प्रबंधक, कुशल युवा कार्यक्रम से शोकॉज सहित 10 प्रतिशत वेतन कटौती करने को निर्देशित किया गया. साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित 97 आवेदन स्वीकृति को लंबित रखने तथा 238 एकरारनामा लंबित रखने को लेकर सहायक प्रबंधक, वित्त निगम को शोकॉज, आज का वेतन कटौती सहित 10 प्रतिशत वेतन कटौती करने का निर्देश डीएम ने दिया. मौके पर डीडीसी अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, डॉ अनिल कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

लंबित मामलों को निष्पादित कर रैकिंग को करें बेहतर

डीएम ने निदेश दिया कि कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कराते हुए जिले की रैकिंग को बेहतर बनायें. लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरुद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) के लाभुकों की रेंडमली जांच सुनिश्चित करायें. प्रबंधक डीआरसीसी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अबतक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से 1040 छात्रों, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से 907 तथा कुशल युवा कार्यक्रम से 4572 छात्रों को लाभान्वित किया गया है. लंबित मामलों का निष्पादन तेजी के साथ कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें