नगर के पॉवर हाउस चौक पर बिजली विभाग कार्यालय के ठीक सामने बन रहे दुर्गा मण्डप के निर्माणाधीन पंडाल में अचानक आग लग गयी. शुक्रवार की रात आग लगने को लेकर देखते ही देखते चीत्कार मच गया. लेकिन बिजली कंपनी के कर्मी व पदाधिकारियों की मुस्तैदी और स्थानीय लोगों की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. जिससे शहर के बीचोबीच इतने बड़े हादसे के बावजूद जानमाल की कोई बड़ी क्षति होने से बचाया जा सका.
बिजली आपूर्ति के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि अब तक कि जांच और प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है. इस घटना के बाद से ही हमारी टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद टाउन वन के कनीय अभियंता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि करीब 100 मीटर का केबल शॉट सर्किट की आग के कारण जल जाने से दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.
सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि बगैर अनुमति और सुरक्षा मानकों का ख्याल रखे बिना बन रहे ऐसे पूजा पंडाल खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि बिजली के पोल और सप्लाई वॉयर से दूरी रखते हुये पूजा पंडालों का निर्माण सुरक्षित होगा. ऐसी ही असावधानी के कारण आग लग जाने की जानकारी मिल रही है. इधर नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पूजा पंडाल बनाने में सरकारी संपत्ति और शहर के जनता की सुरक्षा का सावधानी से ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि घटना के साथ ही मैं वहां पहुंच गयी थी. मेरे अंगरक्षक और स्टॉफ ने भी आग पर काबू पाने में आम लोगों का सहयोग किया.
दुर्गा मंडप में आग लगने के बाद स्थानीय लोग बिजली विभाग पर लापरवाही और इस तरह की बढ़ती घटनाओं का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिये. उनका कहना था कि यहां तो बिजली विभाग के ठीक सामने ही इस तरह की घटना हुई है. जबकि आये दिन विभाग की लापरवाही से शाॅर्ट सर्किट की घटनायें शहर समेत जिले में बढ़ती जा रही है. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों और समाजसेवियों के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत कराया गया.