Loading election data...

बेतिया गोलीकांड: 10 साल की उम्र से बदले की जल रही थी आग, मां थी वजह, जानें फुफेरे भाई को क्यों आया मारने

Bettiah Firing News: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में गुरुवार को एक युवक ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. वार्ड सदस्य समेत 4 लोगों को उसने गोली मारी लेकिन ग्रामिणों से घिरकर पकड़ा गया. वो दस साल की उम्र का था जबसे बदले की आग में जल रहा था. जानें क्यों किया हमला...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 2:34 PM

Bettiah Firing News: बिहार के बेतिया में अचानक एक गोलीकांड से सनसनी फैल गयी. योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव में एक वार्ड सदस्य के घर पर गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. हमलावर ने वार्ड सदस्य और उसके भाई को गोली मारी और भागने लगा. इस दौरान भागने के क्रम में उसने दो और लोगों को गोली मार दी. चारों जख्मी हैं. उधर हमलावर को ग्रामीणों ने घेरकर पीट दिया और किसी तरह पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया. हमलावर ने पुलिस को हैरान करने वाली हकीकत बताई है.

हमला के बाद गन्ने खेत में छिपा हमलावर

वार्ड सदस्य राजा बाबू के घर हमला करके भाग रहे अभियुक्त रंजीत पटेल ने जब खुद को घिरा महसूस किया तो फायरिंग करते हुए वो एक गन्ने के खेत में जा छिपा. इधर ग्रामीणों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्त को कब्जे में लिया और उसके हथियारों को अपने पास रखा. इसी बीच ग्रामीणों का गुस्सा अभियुक्त के ऊपर उतरा और पुलिस कस्टडी में ही उसे जमकर पीटा. किसी तरह पुलिस ने अभियुक्त को सुरक्षित निकाला.

हमले की वजह जानिये

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आयी. पुलिस ने बताया कि हमला करने वाला रंजीत पटेल ने बदले में ये हमला किया. उसकी मां को करीब 10 साल पहले ही वार्ड सदस्य का भाई विजय पटेल भगा ले गया था. रंजीत पटेल और विजय पटेल दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं. इस घटना के बाद रंजीत पटेल के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. इसी रंजिश को लेकर रंजीत ने अपने फूफेरे भाई पर हमला किया. उसे जान से मारने की नीयत से वो आया था.

Also Read: VIDEO: बिहार के बेतिया में किसने की ताबड़तोड़ फायरिंग? क्या दोहराया गया बेगूसराय कांड? जानें पूरी हकीकत
पुलिस जांच जारी

बता दें कि इस घटना में वार्ड सदस्य राजा बाबू, विजय पटेल, सुधन मांझी और रुस्तम अंसारी जख्मी हुए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में तह तक जाएगी. पुलिस इस घटना के बाद लगातार मौके पर कैंप कर रही.जिसकी जानकारी मीडिया को दी गयी. वहीं घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version