24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah Kidnapping: नरकटियागंज लौट रहे रिटायर्ड लेबर इंस्पेक्टर का अपहरण, अपराधी को पास था नकली पिस्टल

नरकटियागंज के सेवानिवृत्त लेबर इंस्पेक्टर एसके सिंह का सशस्त्र बदमाशों ने अपहरण कर लिया. अपहरण उस वक्त किया गया, जब वे पटना से अपने आवास नरकटियागंज लौट रहे थे.

बेतिया. नरकटियागंज पुलिसिया व्यवस्था का धत्ता बताते हुए शुक्रवार की रात्रि पटना से लौट रहे नरकटियागंज के सेवानिवृत्त लेबर इंस्पेक्टर एसके सिंह का सशस्त्र बदमाशों ने अपहरण कर लिया. अपहरण उस वक्त किया गया, जब वे पटना से अपने आवास नरकटियागंज लौट रहे थे. हालांकि शनिवार को सुबह लेबर इंस्पेक्टर को ग्रामीणों के सहयोग से गोखुला स्टेशन के समीप से मुक्त करा लिया गया. अपहरण की घटना में शामिल एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा.

25 लाख रुपये की थी फिरौती

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना से लौटने के क्रम में लौरिया डायवर्सन के समीप दो की संख्या में हथियारबंद अपराधी सेवानिवृत्त लेबर इंस्पेक्टर की बोलेरो को हथियार दिखा रोक दिया. उसमें सवार हो गये. दोनों अपराधियों ने लेबर इंस्पेक्टर से 25 लाख रुपये मंगाने की बात की. हथियार के भय से लेबर इंस्पेक्टर ने अपने परिजनों से रुपये की व्यवस्था करने की बात भी कर ली. शुक्रवार की रात्रि तक लेबर इंस्पेक्टर को उनके वाहन में ही बदमाशों ने चारों तरफ घुमाया. शनिवार को सुबह बदमाश उन्हें लेकर गोखुला स्टेशन की ओर गये. इस क्रम में लेबर इंस्पेक्टर के परिजन भी उनका टावर लोकेशन लेते हुए गोखुला की तरफ खोजबीन कर रहे थे.

ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया मुक्त

वाहन की पहचान होने पर लेबर इंस्पेक्टर के परिजनों ने बीच सड़क पर अपनी बाइक रोक वाहन का रास्ता रोक दिया. जैसे ही लेबर इंस्पेक्टर का वाहन रूका, वैसे ही परिजन ग्रामीणों के सहयोग से बोलेरो पर टूट पड़े. इस बीच एक बदमाश बोलेरो से उतर कर भागने में सफल रहा. दूसरे बदमाश को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. बाद में धराये बदमाश की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. धराये बदमाश के पास से एक नकली पिस्टल बरामद की गयी है. लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि भागने वाले बदमाश के पास असली पिस्टल थी. अपहरण की वारदात के बाद लेबर इंस्पेक्टर समेत उनके परिजन दहशत में थे.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त लेबर इंस्पेक्टर का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. उनसे 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी थी. घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. धराये आरोपित और मझौलिया थाने के बड़हिया टोला निवासी मो अयूब से पूछताछ की जा रही है. वहीं, घटना को अंजाम देने में शामिल बैशखवा गांव निवासी मो. नसीम आलम भागने में सफल रहा. उसकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुक्त कराये गये लेबर इंस्पेक्टर व आरोपित को लौरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें