बेतिया की नाम्या को मिस बिहार का ताज, जयपुर में दिया था ऑडिशन, अब नजर मिस इंडिया पर
साधारण परिवार में पली-बढ़ी बेतिया की बेटी नाम्या श्रीवास्तव को 2022 के लिए मिस बिहार का ताज मिला है. उन्हें ब्यूटी प्रेजेंट फॉरएवर से नवाजा गया है. इससे पहले नाम्या मिस बेतिया बनी. नगर के माइकल कॉलोनी की रहने वाली नाम्या, उषा देवी व अजय कुमार की पुत्री है.
बेतिया (पश्चिम चंपारण). साधारण परिवार में पली-बढ़ी बेतिया की बेटी नाम्या श्रीवास्तव को 2022 के लिए मिस बिहार का ताज मिला है. उन्हें ब्यूटी प्रेजेंट फॉरएवर से नवाजा गया है. इससे पहले नाम्या मिस बेतिया बनी. नगर के माइकल कॉलोनी की रहने वाली नाम्या, उषा देवी व अजय कुमार की पुत्री है. उसने मैट्रिक की पढ़ाई नगर के आलोक भारती शिक्षण संस्थान व इंटर जीएम कॉलेज से की है.
अब मिस इंडिया के लिए प्रयासनाम्या ने बताया कि उसने फॉरएवर स्टार इंडिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. जयपुर के ऑडिशन के बाद फाइनल में मिस बिहार के लिए नाम्या चयनित हुई. उसने बताया कि इसके बाद 22 दिसंबर को जयपुर में ही मिस इंडिया के लिए फिर अंतिम मुकाबला आयोजित होगा.
नाम्या की उपलब्धि पर सुधारवादी पार्टी के देवेंद्र सिंह, विश्व बंधुत्व के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार मिश्रा व सक्सेस प्वाइंट के हेमंत कुमार ने उसे सम्मानित किया. रवि श्रीवास्तव, बेबी देवी, दिलीप श्रीवास्तव, बड़ा बाबू श्रीवास्तव व सूरज श्रीवास्तव समेत अन्य परिजन ने नाम्या की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है. परिजनों के साथ जिले के लोगों ने नाम्या को बधाई दी है. साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.