Bettiah News: बहन की ननद से प्रेम करना पड़ा भारी, जीजा के भाई ने चाकू से गोदकर की हत्या

Bettiah News: बेतिया में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. युवक की हत्या उसके जीजा के भाई ने ही की है. पुलिस ने छानबीन कर मामले में खुलासा किया है.

By Aniket Kumar | December 14, 2024 9:20 PM
an image

Bettiah News: बेतिया में चाकू से गर्दन रेत कर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद जिला पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन शुरू की और घटना के महज पांच घंटे के भीतर ही इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जिस जीजा के भाई के साथ वह युवक घर से निकला था वही उसका हत्यारोपी निकला.

जीजा के भाई ने की हत्या

मामले को लेकर बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मृतक का हत्या उसी के जीजा के भाई ने चाकू गोद कर की है. हत्या करने के बाद मनगढ़ंत कहानी बना कर दूसरे को हत्यारोपी बता रहे थे, लेकिन जब जिला पुलिस ने मामले की छानबीन की तो अलग ही बात सामने आई. 

ALSO READ: Bihar Farmers News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! बिहार में डीएपी की टेंशन हुई दूर

मेघायल में नौकरी करता था सौरभ

हत्या के बाद बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर एफएसएल,  डॉग स्क्वायड और टेक्नीकल टीम की मदद से और घटनास्थल के रास्ते मे लगे कई सीसीटीवी को खंगाला गया.  इसी सीसीटीवी से हत्या का सुराग मिला. पुलिस ने जब गहन पूछताछ की तो वह हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया और हत्या मे प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुज का मृतक की छोटी बहन से अफेयर था. अनुज उससे शादी करना चाहता था. इसी बात का सौरभ विरोध कर रहा था. इसलिए साजिश के तहत उसने घटना को अंजाम दिया. सौरभ मेघालय में पोस्ट ऑफिस में क्लर्क के पद पर कार्यरत था.

Exit mobile version