Bettiah News: संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Bettiah News: बेतिया में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है. मृतका के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं ससुराल वालों ने दावा किया है कि बीते एक सप्ताह से मृतका को सांस संबंधी समस्या हो रही थी. जानें पूरा मामला…

By Aniket Kumar | December 17, 2024 9:05 PM
an image

Bettiah News: बेतिया के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के आशानगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान आशानगर पटेल चौक निवासी मोहित कुमार श्रीवास्तव की पत्नी सिमरन राज के रूप में की गई है.

एक सप्ताह से थी सांस की समस्या

नाका थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने मामले को लेकर बताया कि मृतका के पिता सुनील कुमार ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी को कुछ जहरीला खिलाने से मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को भेजा जाएगा. मृतका के ससुराल पक्ष के रिश्ते में मामा मनी वर्मा ने बताया कि मृतका को पिछले एक सप्ताह से सांस और बुखार संबंधित परेशानी थी. जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. इस बात की जानकारी मृतका के मायके वाले को दी गई थी साथ ही उन्हें बुलाया गया था. लेकिन, वे आने से इनकार कर दिए थे.

ALSO READ: Bettiah News: आपसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, संदिग्ध हालत में पड़ा मिला शव

इलाज के दौरान हुई मृत्यु 

उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार की सुबह सिमरन की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में करीब 8:30 बजे इलाज के लिए उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान शाम में उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद उसके शव को आशानगर ससुराल लाया गया और इसकी सूचना मायके वाले को दी गई. सूचना मिलने पर मायके वाले आनन फानन में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

Exit mobile version