Bettiah News: घर में आग लगने से एकसाथ मां-बेटी की जलकर मौत, 5 लाख की संपत्ति का नुकसान

Bettiah News: बेतिया में एक घर में अचानक आग लगने से एक साथ मां-बेटी की जलकर मौत हो गई है. बचाने गए पति भी झुलस गए हैं. इस अगलगी की घटना में करीब 5 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानिए पूरा मामला…

By Aniket Kumar | December 17, 2024 1:05 PM

Bettiah News: बेतिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. घर में आग लगने से सो रही मां-बेटी की झुलस कर मौत हो गई है. जबकि बचाने गए पति घायल हो गए. घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डकही गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज GMCH के बर्न वार्ड में चल रहा है.

मवेशियों के लिए जलाया था अलाव

घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान डकही गांव के रहने वाले बद्री राम की पत्नी सुगांती देवी और उनकी बेटी खुशबू कुमारी के रूप में की गई है. जबकि घायल पति की पहचान बद्री राम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि जांच में अभी तक यह बात सामने आई है कि परिजनों ने मवेशियों के लिए अलाव जलाया था. इसी को अचानक घर में आग लग गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

ALSO READ: Bihar Police: एक्शन में DGP विनय कुमार, आधी रात इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर पर बोला धावा

बद्री के भाई ने क्या बताया?

जख्मी बद्री राम के बड़े भाई संजय राम ने बताया कि सोमवार की देर रात बद्री अपने परिवार के साथ सोए हुए थे. इसी क्रम में मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से घर में आग लग गई. जबतक बद्री कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसमें घर में सो रही बद्री की पत्नी और बेटी की झुलस कर मौत हो गई. जबकि बद्री गंभीर रूप घायल हो गए हैं. वहीं इस आगलगी के घटना में करीब पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version