23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेतिया मंडल कारा में पांच साल से बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप

बिहार के बेतिया मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गयी है. मृतक कैदी की पहचान मोहन साह के 32 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. वो बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा गांव के रहने वाला था.

बिहार के बेतिया मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गयी है. मृतक कैदी की पहचान मोहन साह के 32 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. वो बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा गांव के रहने वाला था. वो पिछले पांच वर्ष से जेल में बंद था. मृतक पर एटीएम मशीन की चोरी और मादक पदार्थ रखने के आरोप थे. उसे गिरफ्तार करके 2019 में जेल बंद किया गया था. आरोपी को पिछले सप्ताह मादक पदार्थ मामले में दस वर्ष की सजा सुनायी गयी थी. कैदी के मौत की सूचना परिजनों के दी गयी. इसके बाद, परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल में अशोक कुमार की हत्या कर दी गयी है.

पेट दर्द के बाद हो गयी मौत: मंडल कारा प्रभारी अधीक्षक

जेल में बंद कैदी अशोक कुमार की मौते के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी देते हुए मंडल कारा प्रभारी अधीक्षक नीतीश कुमार ने बताया कि अशोक की तबीयत खराब थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया था. इलाज के बाद उसे वापस कारा में भेज दिया गया. फिर अहले सुबह अशोक के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ. इससे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करा रही है. इसके बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Also Read: PHOTOS: लालू यादव ने परिवार के बीच केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, देखिए खास तस्वीरें..
बेटे को नहीं मिला सही इलाज: मृतक की मां

मृतक अशोक की मां इंदु देवी ने बताया कि उसके बेटे की तबीयत खराब थी. इसे इलाज के लिए बेतिया के जीएमसीएच लेकर आया गया था. मगर, उसका इलाज सही से हो नहीं पाया. उसे फिर पुलिस जेल लेकर चली गयी. इसके बाद खबर मिली की मेरे बेटे की मौत जेल में हो गयी. पुलिस उसे मृत अवस्था में जीएमसीएच लेकर आयी थी. इंदु देवी ने बेटे की हत्या का आरोप जेल प्रशासन पर लगाया है और इंसाफ की गुहार लगाई है. उसने कहा कि वो अब बड़े अधिकारियों से इसी गुहार लगायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें