Bettiah के खैरपोखरा से एकडेरवा जाने वाली सड़क डेड लाइन समाप्ति के बाद भी नहीं बनी, लोगों की बढ़ी परेशानी

Bettiah के खैरपोखरा से एकडेरवा तक जानेवाली सड़क डेड लाइन समाप्ति के बाद भी सड़क नहीं बन सकी है. तीन साल बाद भी ये सड़क नहीं बन सकी है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 6:10 AM

बेतिया. जिले के खैरपोखरा से एकडेरवा तक जानेवाली सड़क की समयावधि समाप्ति के तीन वर्ष बाद भी अबतक सड़क अधूरी है. मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनने वाली अधूरी व जर्जर हालत में होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क को पूर्व विधायक राघव शरण पांडेय ने 4.175 किलोमीटर की दूरी तथा 3 करोड़ 85 लाख 9 हजार 2 सौ 22 रुपये की लागत से शिलान्यास किया था.जो सड़क बननी थी. इस सड़क को 29.11.2019 से कार्य प्रारंभ की तिथि थी.जबकि 28.11.2020 को कार्य अवधि की समाप्ति की तिथि घोषित थी.

‘ठीकेदार अधूरी छोड़ फरार हो गया है’

स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 2019 के नवंबर माह में पूर्व विधायक आरएस पांडेय तथा विभागीय अधिकारियों के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलान्यास किया गया. लेकिन सड़क निर्माण में निर्धारित समय अवधि के तीन वर्ष बीतने के बाद भी सड़क अधूरी है. वही मां धन्वंतरि बिल्डकॉन प्रा. लि. के ठीकेदार सड़क में ईंट पत्थर डालकर जीएसपीसी कार्य करा कर अधूरी छोड़ फरार हो गया है. हम ग्रामीणों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे गांव की अधूरी सड़क पूर्ण होगा. हालांकि हम ग्रामीणों के द्वारा विभागीय स्तर से लेकर जनप्रतिनिधियों के समक्ष पहुंच कर इस अधूरी सड़क को पूर्ण कराने की लगातार गुहार लगायी जा चुकी है.

‘यह कच्ची सड़क ही बेहतर साबित हुआ था’

वही, विभाग के जेई तथा एई से इस बाबत जानकारी हाशिल करने के लिये मोबाइल फोन पर बात करने पर फोन रिसीव नहीं किया जाता है.साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व यह कच्ची सड़क ही बेहतर साबित हुआ था. लेकिन सरकार के निर्णय को कौन बदल सकता है. हम ग्रामीणों को विश्वास है कि खबर के माध्यम से सड़क की समस्या को रखने के बाद वरीय अधिकारी इस पर संज्ञान लेकर इस समस्या से निजात दिला सकते हैं तो बहुत ही सराहनीय व उदारता भरी कार्य होगी.

Next Article

Exit mobile version