ठकराहा में आग का कहर जारी, 10 घर फिर जला
स्थानीय थाना क्षेत्र के ठकराहा पंचायत में शुक्रवार को फिर 10 घर आग की चपेट में आने से जल कर खाक हो गए तथा एक बछड़ा झुलस गया. आग लगने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
ठकराहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के ठकराहा पंचायत में शुक्रवार को फिर 10 घर आग की चपेट में आने से जल कर खाक हो गए तथा एक बछड़ा झुलस गया. आग लगने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. ग्रामीणों के प्रयास और तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. जबकि अन्य घरों को बचाने के लिए आग के लपटों को अलग करने में आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस अगलगी की घटना में घर में रखे सारा सामान जल कर नष्ट हो गए. मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने आग से हुए नुकसान का अवलोकन किया तथा प्रशासनिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. वहीं सीओ सुमित राज ने कहा कि आग से सावधानी आवश्यक है. अभी तक हुई अगलगी की घटनाओं में ज्यादातर घटनाएं लापरवाही की वजह से हुई है. लगातार हो रही अगलगी की घटना से लोगों को सीख लेकर सावधान रहने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है