बथवरिया और श्रीपतनगर में लगी भीषण आग, लगभग 100 घर जले, लाखों लाख की हुई क्षति

बगहा पुलिस जिला के बथवरिया बाजार तथा पिपरासी थाना क्षेत्र के श्रीपतनगर भरत चौराहा पर भीषण आग लगने से लगभग 100 घर तथा लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:20 PM

बगहा. बगहा पुलिस जिला के बथवरिया बाजार तथा पिपरासी थाना क्षेत्र के श्रीपतनगर भरत चौराहा पर भीषण आग लगने से लगभग 100 घर तथा लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. इस अग्नि कांड में सबसे अधिक रसोई गैस सिलेंडर फटने के चलते आग फैल गयी और इतना अधिक घर जल गया और संपत्ति को नुकसान हुआ इसको लेकर आग लगने के दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. प्राप्त समाचार के अनुसार बगहा एक प्रखंड के टेसरहिया-बथवरिया पंचायत बाजार बथवरिया गांव में सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से करीब 50 घर जलकर राख में तब्दील हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार जनार्दन यादव के घर से सोमवार की रात करीब 10 बजे आग की तेज लपटें और धुंआ दिखाई दी. जिसके बाद चीख-पुकार मच गयी. शोर सुन पास पड़ोस के लोग बाल्टी कुदाल लेकर मौके पर पहुंचे और धधकती आग को बुझाने की प्रयास कर ही रहे थे कि तब तक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद आग बेकाबू हो गयी, जो लोग आग बुझा रहे थे, वे लोग भी सहम कर दूर भाग खड़े हुए. नतीजतन जनार्दन यादव के पास पड़ोस के घरों में भी आग फैल गयी और ताबड़तोड़ तीन गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए. जिसके सहारे आग का और फैलाव होता गया. वही दूसरी ओर पिपरासी थाना क्षेत्र के श्रीपतनगर भरत चौराहा पर आग लगने से लगभग देखते ही देखते लगभग 50 घर जल गये. इसमें आग उस समय लगा जब घर से बाहर लोग अपने काम करने गये थे और सारा सामान जलकर खाक हो गया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी व्यक्ति की हताहत होनी की खबर नहीं है. हालांकि इस अग्नि कांड में दर्जन भर मवेशी और पशु की जलने की आशंका जताई जा रही है. इस अग्नि कांड में ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया. यह आग मोहन बीन के घर से लगी उनका ट्रैक्टर भी जलकर हुआ राख.

Next Article

Exit mobile version