छह सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ एटक की ओर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर मांग पत्र समर्पित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 8:53 PM

बेतिया. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ एटक की ओर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर मांग पत्र समर्पित किया गया. प्रदर्शन बलिराम भवन से निकलकर बेतिया के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंचा. इनकी मुख्य मांगों में एम्बुलेंस कर्मी की सेवा स्थायी करने, स्वास्थ्य विभाग का कर्मी घोषित करने, बकाया वेतन का भुगतान करने आदि मांगे शामिल हैं. वक्ताओं ने कहा कि जिले में लगभग 300 एंबुलेंस कर्मी प्रतिदिन इस जिला के गर्भवती महिलाओं, बच्चों, दुर्घटना ग्रस्त लोगों, वृद्धों की जान बचाने का कार्य करते हैं. लेकिन एक तरफ तो ये स्थायी कर्मी भी नहीं माने जाते दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग इन्हें अपना कर्मी नहीं मानता. जिससे एम्बुलेंस कर्मचारियों को तरह-तरह की यातना एवं संकट झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता. वहीं कई कई माह बिना वेतन का भी काम करना पड़ता है. गाड़ी खराब होने की स्थिति में काम से ही हटा दिया जाता है और वेतन भी नहीं दिया जाता. कई कर्मी आज भी निलंबित है. आंदोलनकारियों ने कहा है कि यदि उनकी समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं होता तो दो सप्ताह बाद हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. इसकी जिम्मेदारी विभाग व संबंधित एजेन्सीज एवं अधिकारियों की होगी. प्रदर्शन का नेतृत्व एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति, संघ के अध्यक्ष सुनील राम, सचिव आदर्श मणि, संजीत सिन्हा, शशिभूषण वर्मा, संदीप यादव, शेख अस्लम, रीतू राज, मंटू शुक्ला, कमलेश प्रसाद, विजय राम, महम्मद हारुफ, मुकेश पटेल, भुआल सिंह, रवींद्र कुमार, प्रदीप यादव, भृगुण पटेल, आजाद आलम, मुकेश शर्मा आदि ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version