20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सम्मान निधि से वंचित हुए 10374 किसान

सतरहवीं किश्त जारी होने के समय जिले के करीब 10374 किसानों को किश्त की राशि से वंचित होना पड़ा है.

अवध किशोर तिवारी, बेतिया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अठारहवीं किश्त जारी होने के अभी एक माह बाकी है. संभवतः अक्तूबर या नवंबर महीने में इसकी अठारहवीं किश्त जारी होगी. जिन किसानों ने अभी तक सम्मान निधि के लिए अपना आवेदन नहीं दिया है, वे भी अपना आवेदन दे सकते हैं. लेकिन इस आवेदन के साथ आधार लिंकेज एकाउंट एवं अपना आधार कार्ड का लिंक कराना आवश्यक होगा. सतरहवीं किश्त जारी होने के समय जिले के करीब 10374 किसानों को किश्त की राशि से वंचित होना पड़ा है. कारण कि इन लोगो ने अपना एकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है. विदित हो कि पीएम किसान योजना में हर चार महीने के बाद किसानों के अकाउंट में राशि आती है. 17 वीं किस्त की राशि जून 2024 में आई थी. ऐसे में उम्मीद है कि पीएम किसान की 18 वीं किस्त अक्तूबर से नवंबर के बीच आएगी. जिला कृषि कार्यालय सूत्रों की मानें तो अगर आपने भी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया है तो आपको एक बार अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक कर लेना चाहिए. दरअसल, योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलता है जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में होता है. 2.94 लाख किसान है लिस्टेड जिला कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक किसान सम्मान निधि के लिए 2,94,021 किसान पात्र माने गए हैं, लेकिन उनमें से 2,83,763 किसानों को 17 वीं किस्त की राशि मिली है. राशि का भुगतान किसान के उसी खाते में किया जाता है, जिस खाता का आधार लिंक किया गया हो. जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय के अनुसार किसानों का चयन तीन-तीन स्तर पर उनके द्वारा दिए गए कागजातों के सत्यापन के बाद किया जाता है. ऐसे में इस योजना में फर्जीवाड़ा की कोई जगह नहीं रहती है. अबतक किसानों के खाते में गये 828.83 करोड़ किसान सम्मान निधि के तहत एक फरवरी 2019 से अब तक 2, 80, 388 किसानों को इस योजना का लाभ मिला है. इन किसानों को अब तक कुल 828.83 हजार रुपये का भुगतान बैंक खातों के माध्यम से किया गया है. इसमें जून माह में योजना की 17वीं किश्त के रूप में किसानों को 55 करोड़ 42 हजार की राशि भी शामिल है. 2456 नए आवेदनों में से 516 आवेदन निरस्त पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्र किसान कभी भी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. उनकी पात्रता के आधार पर उनके आवेदन भुगतान के लिए स्वीकृत किए जाते हैं. हाल में इस योजना के तहत 2456 नए आवेदन अपलोड किए गए थे. इसमें 516 आवेदनों को कई कारणों से निरस्त कर दिया गया है. 288 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 1652 आवेदन लंबित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें