छापेमारी में 12 पेटी विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
शिकारपुर पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है.
नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है. एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की दूसरी खेप पकड़ी है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार की है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी शराब तस्कर की पहचान बैरिया गांव निवासी जयनंदन शर्मा के रूप में की गई है. हालांकि दो अन्य शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप शराब तस्करों द्वारा छुपा कर बैरिया में रखी गई है. सूचना के आधार पर एस आई राजेश कुमार के साथ पुलिस बल ने छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान बैरिया गांव के दिनानाथ साह के घर के पास गन्ने के खेत में छुपाकर रखा गया 12 पेटी विदेशी शराब की बरामदगी की गई. हालांकि शराब तस्कर दीनानाथ साह और अनिल साह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. जबकि जयनंदन शर्मा को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है. फरार हुए शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है