नहाने के दौरान जमुआ नदी में डूबकर 12 वर्षीय बालक की मौत
शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडिलपुर गांव के समीप जमुआ नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडिलपुर गांव के समीप जमुआ नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अखिलेश साह के पुत्र यश कुमार 12 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने डूबे बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि अस्पताल में एक बच्चे को लेकर पुलिस पहुंची थी, बच्चा पहले से ही मृत पाया गया है. पुलिस को सूचना दे दी गयी है. मौत की सूचना पर शिकारपुर थाना के एसआई जितेन्द्र कुमार, उमेश कुमार और अमित कुमार अस्पताल पहुंचे. वहीं बच्चे के परिजनों के अस्पताल पहुंचने के साथ हे पूरे अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते रहे. बच्चे की मां रीता देवी और बहनों की चीख चीत्कार से अस्पताल परिसर दहल रहा था. घटना के बारे में बताया जाता है कि यश कुमार मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ जमुआ नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान पानी अधिक होने से उसमें डूब गया. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि अखिलेश साह के दो पुत्र थे, बड़े पुत्र का निधन बीमारी से पहले हो चुकी है. अस्पताल पहुंचे एसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृत बच्चे के परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं. पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है