करेंट की चपेट में आया 12 वर्षीय बच्चा गंभीर, रेफर
थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का 12 वर्षीय बच्चा बुधवार को बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया
साठी.थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का 12 वर्षीय बच्चा बुधवार को बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया. जिसे स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेमरी निवासी द्वारिका राम का 12 वर्षीय पुत्र राजकुमार राम गांव से सटे नहर के किनारे बकरी का चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था, चारा काटते समय एक टहनी बिजली के हाइटेंशन तार पर गिर गया, इससे उक्त बच्चा उसके चपेट में आ गया. इसके बाद परिजन उसे एक निजी क्लीनिक ले गये, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है