गंडक नदी में डूबने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत

शनिवार की दोपहर ठकरहा के हरखटोला के समीप गंडक नदी में डूबने से एक 13 बच्ची की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:08 PM

ठकराहा. शनिवार की दोपहर ठकरहा के हरखटोला के समीप गंडक नदी में डूबने से एक 13 बच्ची की मौत हो गई. मृतका बच्ची की पहचान पड़ोस के गांव नौकाटोला के अवधेश यादव के पुत्री पूनम कुमारी के रुप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौकाटोला गांव के अवधेश यादव की 13 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी हर रोज की भांति भैंस चराने के बाद गंडक नदी में भैंस को नहला रही थी. तभी उसका पांव फिसल गया जिससे वे गहरे पानी चली गयी. वहीं नदी के कछार पर खड़े बच्चों ने पूनम को डूबते देख शोर मचाया. शोर व चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आपदा मित्रों के साथ स्थानीय गोताखोरों के मदद से पूनम को नदी में खोजने लगे. स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना प्रशासन को दिया. ठकराहा सीओ सुमित राज और थानाध्यक्ष जयनारायण राम दलबल संग तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों ने लगभग डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पूनम को नदी की गहराई से बाहर शव निकाला. प्रशासन व स्वजनों ने अचेत अवस्था में बच्ची को ठकराहा सीएचसी पर लाएं. जहां चिकित्सक डॉ रवि कुमार वर्मा ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया.सीओ सुमित राज ने बताया कि बच्ची की शव का पोष्टमार्टम कराने के लिए पुलिस ने शव बगहा भेज दिया. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version