30 मिनट के तूफान से बिजली कंपनी को 90 लाख से अधिक का नुकसान
मझौलिया में गिरा 132 लाख केवी सप्लाई का पोल टॉवर
बेतिया : गुरुवार की रात आई 30 मिनट के तूफान से नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 90 लाख से अधिक का नुकसान हुआ हैं.सप्लाई डिविजन के कार्यपालक अभियंता प्रेम राज ने बताया कि बेतिया और बगहा सप्लाई डिविजन क्षेत्र में अब तक करीब 550पोल टूटने दर्जनों जगह सप्लाई वायर पर पेड़ गिरने और अन्य संरचनात्मक क्षति के अंतिम आंकलन के बाद नुकसान का आकार बढ़ने की आशंका है . फिलहाल हमारा एक एक बिजली कर्मी बिजली आपूर्ति बहाल करने के मिशन मोड में लगा है. शुक्रवार शाम साढ़े बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 75 से 80 फीसदी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.सप्लाई बहाल करने में वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. इसके बाद ही हम कुल क्षति का आंकलन करने की स्थिति में होंगे.इधर स्थानीय ग्रिड डिविजन के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि बेतिया से रक्सौल ट्रांसमिशन लाइन में धोकरहा पीएसएस के 33 हजार केबुल पर 132 लाख केवी का हाईटेंशन टॉवर पोल गिर गया है. इससे से कुल करीब 25 से 30 लाख की क्षति होने का अनुमान है.फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सप्लाई बहाल कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है