माघ पूर्णिमा पर 139 वीं नारायणी महाआरती का हुआ आयोजन

भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर 139 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:02 PM
an image

बगहा/वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर 139 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व जिमरी-नौतनवा के मुखिया खूबलाल बड़घडिया, अति विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण शुक्ल, विशिष्ट अतिथि थरुहट के निर्माता एचेल थारू, समाजसेवी संगीत आनंद, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, आचार्य पं. अनिरुद्ध द्विवेदी, जयदेव कुमार, सोनू चौधरी, नंद महतो, सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी, जनी शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्षा लक्ष्मी खत्री, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के फील्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार, मधु देवी, हिरिमती देवी एवं हरिद्वार कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि नारायणी गंडकी महाआरती के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रति जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. वही गोरखपुर से आए सत्यनारायण शुक्ल ने कहा कि हमें संत शिरोमणि रविदास के आदर्शों पर चलना चाहिए. गंगा माता की विशेष कृपा संत रविदास को प्राप्त थी. वही आचार्य पं. अनिरुद्ध द्विवेदी ने कहा कि माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन नदी के तट पर महाआरती में भाग लेना, दीप दान और चंद्रमा को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. इस दौरान महाप्रसाद की व्यवस्था विजय कुमार गुप्ता एवं पवन भट्टराई द्वारा की गयी. कार्यक्रम के अंत में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ में दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी और गंगा मैया से निवेदन किया गया कि उन्हें परमधाम में स्थान मिले. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. मौके पर सोनू चौधरी, डॉ. नंद कुमार महतो, अर्पिता कुमारी, सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी, नेपाल के कृष्ण मोहन चौधरी, तूफानी ठाकुर, राजेश गुप्ता, धर्मपाल गुरु, वशिष्ठ जी महाराज, विद्यासागर राणा, चंद्रमोहन तिवारी, विजय कुमार, अरविंद अकेला आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version