16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 37 व सदस्य पद पर 110 ने किया नामांकन

भारी गहमा गहमी के बीच मंगलवार को पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी.

नरकटियागंज. भारी गहमा गहमी के बीच मंगलवार को पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी. अध्यक्ष पद के प्रस्तावकों के अलावा भारी संख्या में सदस्य पद पर नामांकन करने वालों के भी समर्थक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. दूसरे दिन के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए 37 और सदस्य पद पर 110 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया.

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे दिन कुल 37 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद का नामांकन किया है. अध्यक्ष पद पर नामांकन करने वालों में राजपुर तुमकड़िया से सत्येंद्र कुमार पांडेय, संजय राव, बाबूमन चौबे, बिनवलिया से सुमन कुमार, अरविंद सिंह, धनश्याम कुमार सिंह, सेमरी से मणिनद्र नाथ तिवारी, मालती तिवारी, अनीता देवी, किरण सिंह, परोराहा दिलीप मिश्र उर्फ मंटु मिश्र, शशिबाला मिश्रा, सुगौली से मंजीत कुमार वर्मा, रामाशंकर पासवान, बनवरिया से रंजीत कुमार वर्मा, धूमनगर से प्रदीप कुमार मिश्र, कुंडीलपुर से अमित कुमार सिंह, केसरिया से रेयाजुल मियां, नजीर अहमद, पंकज कुमार, कुकुरा से अनंत राउत, प्रतिमा देवी, नौतनवा से फरियाद अहमद, रखही चंपापुर से अशोक कुमार श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद, पुरैनिया हरसरी से विजेंद्र मिश्र, राकेश कुमार मिश्र, मनवा परसी से कौशर अली, अरमान अली, सोमगढ़ से आनंद कुमार सिंह, गुदर राम, शेख सलाउद्दीन, भेड़िहरवा से मदन साह, मोती साह, भभटा मुन्ना प्रसाद, रामजी प्रसाद और श्री कुमार ने नामांकन किया है. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि सदस्य पद पर दूसरे दिन कुल 110 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. नामांकन के दौरान प्रशिक्षु बीडीओ पप्पु कुमार यादव, चुनाव कर्मी रामविनय प्रसाद, सुनील कुमार चौबे, वीरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

——————-

नौतन में दूसरे दिन नामांकन को ले उमड़ी भीड़

नौतन/ जगदीशपुर. पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार के दुसरे दिन प्रशासनिक चौकसी के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अजीत कुमार झा व थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा लगातार निगरानी रखा गया. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए वरदाहां पंचायत से बिजय साह,शयामपुर कोतराहा से राजेश सिंह, संदीप गद्दी शिवराजपुर से मनोज कुमार तिवारी डबरिया से रिंकू राय उतरी तेल्हुआ से हरिलाल यादव,बैकुंठवा से विनोद कुशवाहा, पश्चिमी नौतन पंचायत से झखरा से जैनूल्लाह मंसूरी पुर्वी नौतन मुन्ना कुशवाहा, अमेरिका प्रसाद उर्फ रविकांत प्रसाद,पकड़िया से रोहित रंजन,धुमनगर से तुलसी कुशवाहा,जमुनिया से भगराशन कुशवाहा सहित अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

———————

बैरिया, पिपरासी व मझौलिया के 48 पैक्सों में नामांकन आज से

बैरिया. दूसरे चरण के तहत बैरिया, पिपरासी व मझौलिया के 48 पैक्सों के लिए बुधवार से नामांकन शुरू होगा. एसडीएम डॉ विनोद कुमार ने मंगलवार को बैरिया में नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया. बताया गया कि बैरिया प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में से 16 पंचायत का पैक्स चुनाव के लिए नामांकन बुधवार से यानी 13 नवंबर से 16 नवंबर तक लिया जाएगा. इसमें 15 नवंबर को नामांकन नहीं लिया जाएगा. इसके लिए चार काउंटर खोले गए है. प्रत्येक काउंटर पर 4 – 4 पंचायत के पैक्स का नामांकन पत्र लिया जायगा. नामांकन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक ही लिया जायगा. 17 -18 नवंबर को प्रपत्रों की जांच किया जायगा. 20 नवंबर को नाम वापसी होगी और उसी दिन प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. समीक्षा बैठक में बीडीओ कर्मजीत राम सहित कर्मी उपस्थित रहे.

———————–

चनपटिया में कटने लगा एनआर

चनपटिया. प्रखंड मे पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार से एनआर काटने का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि पैक्स चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का एनआर काटने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए नजारत में एक विशेष टेबल की व्यवस्था की गई है. पैक्स चुनाव के लिए इस बार 44670 मतदाता मतदान करेंगे. 24 पंचायत में से इस बार 23 पंचायत में चुनाव कराया जाएगा. पूर्वी तुरहापट्टी पैक्स का टर्म पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा है. नाजीर रसीद कटवाने के लिए प्रत्याशी को आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है. सामान्य कोटि के प्रत्याशी के लिए 1000 रुपए एवं आरक्षित एवं महिला प्रत्याशी को 500 रूपया का नाजीर रसीद कटवाना होगा. प्रत्याशी को नामांकन के लिए नामांकन फॉर्म प्रखंड कार्यालय से उपलब्ध होगा, जो नि:शुल्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें