बिजली चोरी करते 15 धराये, एफआइआर

जांच के दौरान कुल 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:08 AM

बेतिया . बिजली विभाग द्वारा मुफस्सिल थाना के रानी पकड़ी, शेखावना मठ, चूड़ीहरवा टोला, अहवर मझरिया, पकड़ी मुसहरी टोला में छापेमारी की गई. करीब दो दर्जन परिसर की जांच की गई. जांच के दौरान कुल 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया कुछ सीधे एलटी लाइन से टोका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहे थे तो कई मीटर बायपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे. पकड़े गए लोगों के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आपूर्ति प्रशाखा बेतिया शहरी दो के कनीय विद्युत अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि अधीक्षण अभियंता एसटीएफ मोतिहारी एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति प्रमंडल बेतिया के निर्देश पर टीम गठित कर अभियान चलाकर कर छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में पकड़ी मुसहरी टोला, चूड़ीहरवा टोला,अहवर मझरिया, शेखावना मठ, रानी पकड़ी आदि गांवों में छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. कुछ विद्युत विच्छेदन के बाद बिजली का उपयोग कर रहे थे. बकाया कि वजह से उनकी बिजली काट दी गई थी, बावजूद स्मार्ट मीटर बाईपास कर संबंधित लोगों द्वारा बिजली की चोरी की जा रही थी। वही कुछ लोगों द्वारा सीधे एलटी लाइन से ही टोका फसा कर बिजली चोरी की जा रही थी। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सभी को मिलाकर कुल 254953 रुपये का जुर्माना लगाया गया है तथा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. टीम में कनीय विद्युत अभियंता दिनेश कुमार के साथ मृत्युंजय कुमार, राजेश मुखिया,अरमान आलम, ओम प्रकाश मिश्र, मुनीर मियां, जहीरूद्दीन,संजय कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version