आग से 15 बीघा गेंहू फसल जले, भीड़ ने बीड़ी पीने में बुजुर्ग दंपत्ति को पीटा
प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र लखनी चंवर में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
योगापट्टी . प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र लखनी चंवर में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग में करीब 35 किसानों की 15 बीघा गेहू का फसल जल गई. इसको लेकर भीड़ ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई भी कर दी. सभी का आरोप था कि बुजुर्ग दंपत्ति के बीड़ी की चिनगारी से आग लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से दंपत्ति को बचाया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार अचानक गेंहू के फसल में आग लग गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे किसानों ने थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग गौरी शंकर महतो और उनकी पत्नी को बीड़ी की चिंगारी फेंकने के आरोप लगाते हुए दोनों पति-पत्नी को जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचे नवलपुर थाने की पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को किसानों के बीच से बचाकर निकाला और थाने ले गई. थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि किसी किसान के द्वारा दोनों पति-पत्नी की बारे में आग लगाने की पुष्टि नहीं करने पर दोनों पति-पत्नी को छोड़ दिया गया. इस बीच काफी मशक्कत के बाद व फायर ब्रिगेड पहुंचने आग पर काबू पाया गया जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 15 बीघा गेहूं जलकर राख हो चुका था. अगलगी में मौलाब खां, शेख़ कलीम, सिकंदर प्रसाद, जेमाउल हक, मोहम्मद नेहाल, गुड्डू सिंह, शंकर यादव, नरेश महतो सहित करीब 35 किसानों का फसल जलकर राख हो गया. आग लगने से पांच कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख मैनाटांड़. थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के सरेह में आग लगने से पांच कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया है. मामले में पीड़ित रमेश यादव ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है. पीड़ित ने अपने दिए आवेदन में बताया कि उसके खेत में गेहूं का फसल लगा हुआ था. तभी खेत के बीचो-बीच बिजली की तार गुजरी हुई है. अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उन्होंने बताया कि आग लगने से खेत में लगे पांच कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया.