सात लीटर निर्मित व 150 लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त
मंगलवार की शाम नौरंगिया थाना की पुलिस ने नौरंगिया गांव के एक घर में छापेमारी कर सात लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया.
हरनाटांड़. मंगलवार की शाम नौरंगिया थाना की पुलिस ने नौरंगिया गांव के एक घर में छापेमारी कर सात लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया. जबकि करीब 150 लीटर अर्धनिर्मित शराब (पास) को घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया. इस बाबत नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गश्त पर निकले पुलिस अवर निरीक्षक प्रिया कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि नौरंगिया गांव निवासी दिनेश मुसहर अपने घर से शराब का कारोबार करता है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर छापेमारी की गयी. जिस दौरान घर में रखे लगभग 7 लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया गया. वहीं तलाशी के दौरान झोपड़ी में छुपा कर रखे गये लगभग 150 लीटर अर्धनिर्मित शराब (पास) भी बरामद किया गया. जिसको घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया. परंतु पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 10/25 दर्ज करते हुए फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है