18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन देरी से पहुंचने पर बेतिया में सात और नरकटियागंज में तीन की छूटी परीक्षा, 152 रहे गैरहाजिर

पूरी प्रशासनिक चौकसी के बीच इंटरमीडिएट बोर्ड के 2025 की वार्षिक परीक्षा शनिवार से शुरू हुई.

बेतिया. पूरी प्रशासनिक चौकसी के बीच इंटरमीडिएट बोर्ड के 2025 की वार्षिक परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. जिलाभर के 79 और जिला मुख्यालय के 56 केंद्रों पर आयोजित कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों की व्यवस्था चाक चौबंद रही. कड़ाके की ठंड और कोहरा के बावजूद सुबह से ही परीक्षार्थी छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे. हालांकि बोर्ड की ओर से सुबह 9 बजे गेट बंद होने के सख्त आदेश के पालन से बेतिया में सात और नरकटियागंज में तीन परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. छात्र गेट खोलने के लिए विनती करते रहे, लेकिन प्रवेश नहीं मिला. मायूस होकर सभी लौट गये.

इधर, ठिठुरन के बीच सुबह आठ बजे से परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुरू हो गया. जहां गेट पर ही छात्र-छात्राओं की गहनता से जांच की गई. इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं की महिला विक्षकों द्वारा जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी. आदर्श परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया गया. पहले दिन पहले पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी की परीक्षा ली गई. परीक्षा के नियम के अनुसार सुबह नौ परीक्षा केंद्रों पर दरवाजे बंद कर दिए गए. इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 152 परीक्षार्थी परीक्षा में गैरहाजिर रहे. पहली पाली में जिले के 79 केंद्रों पर 7806 परीक्षार्थियों में 7681 ही परीक्षा में शामिल हुए. 125 गैरहाजिर रहे. वहीं दूसरी पाली में 1145 की जगह 1118 ने परीक्षा दी. 27 नदारद रहे. वहीं बेतिया के आमना उर्दू केंद्र पर सात परीक्षार्थी लेट से पहुंचें, जिन्हे प्रवेश नहीं मिला.

डीएम ने केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शनिवार को राज इंटर कॉलेज, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरवत प्रसराइन, प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय कठैया नौतन सहित अन्य विद्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. डीएम ने सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, एसडीएम विनोद कुमार, ओएसडी सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

दस मिनट लेट से पहुंचीं थी तीनों छात्राएं, नहीं मिला प्रवेश

नरकटियागंज. नगर के 10 और मथुरा साठी के सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो सके प्रशासनिक अधिकारी लगातार सभी परीक्षा केंद्रों का माॅनीटरिंग करते रहे. बीडीओ एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सुधांशु शेखर, समेत परीक्षा के लिए नियुक्त तमाम अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में साइंस जीव विज्ञान और द्वितीय पाली में आर्टस अर्थशास्त्र की परीक्षा ली गयी. संत जेवियर्स स्कूल परीक्षा केंद्र पर तीन छात्राएं विलंब से पहुंची. विलंब से पहुंचीं इनरवा की तीन छात्राओं को प्रवेश नहीं होने दिया गया. अब वें बाद में नियमानुकूल परीक्षा में शामिल होंगी. तीनों दस मिनट विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं थीं. एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि पहले दिन 814 परीक्षार्थियों की जगह 803 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया. सभी जगहों पर दोनों पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में और पूरी तरह कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई है.

पुलिस ने संभाला ट्रैफिक व्यवस्था

परीक्षा केंद्रों के पास जाम नही लगे और परीक्षार्थियों को किसी प्रकार से परेशानी नही हो परीक्षा केंद्रों पर शिकारपुर पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगे रहे. हालांकि पहले दिन कही भी जाम की समस्या नही हुई. थानाध्यक्ष अवनिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व जवानों को परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें