श्रीनगर. घोड़हिया गंडक ऑफिस के समीप गंडक नदी में इंटर की छात्रा डूबने से मौत हो गई है. घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है. घटना की सूचना श्रीनगर पुलिस और सीओ को दी गई है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम को दी गई है. अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है, घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है. बताया जाता है कि दक्षिण पटजिरवा पंचायत के रनहा निवासी दसई प्रसाद की पुत्री विनीता कुमारी गुरुवार की शाम को घर से निकली थी, 16 वर्षीया विनीता देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी. बाद में लोगों ने बताया कि शाम को उसे गंडक के किनारे कुछ लोगों ने देखा था. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि विनीता गंडक के पानी में शाम को गई थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गंडक नदी के गहरे पानी में जा पहुंची, वही उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी को 50 से 80 मीटर के दूरी तक गंडक में बहते देखा गया . इसकी सूचना लोगों ने उनके घर के परिजनों को दी. उसके परिजन किशोरी की तलाश में गंडक घाट पहुंच गए. ग्रामीण गोताखोरों द्वारा नाव के सहारे छात्रा की तलाश देर रात्रि तक की गई, उसके बाद अंचल प्रशासन द्वारा उस लापता छात्रा की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को गंडक घाट घोड़हिया में बुलाया गया. गंडक नदी में एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर विनीता की शव बरामद की. इधर इस घटना के बाद विनीता के परिजनों के चीत्कार से गंडक घाट गूंजने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है