बिजली के एसटीएफ की छापेमारी में 17 धराएं, 2.30 लाख जुर्माना सहित एफआइआर
वित्तीय वर्ष पूरा होने को लेकर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बकायेदारों और बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी तेज कर दी है.
बेतिया. वित्तीय वर्ष पूरा होने को लेकर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बकायेदारों और बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी तेज कर दी है. इस अभियान के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है. बिजली आपूर्ति प्रशाखा बेतिया शहरी एक के कनीय अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि आपूर्ति डिवीजन के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर एसटीएफ की मोतिहारी विंग के साथ गठित टीम लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में लाल बाजार,क्रिश्चन क्वार्टर,आशा मार्केट, पीयूनी बाग, सुप्रिया रोड, कालीबाग, राजेंद्र नगर, पुरानी गुदरी आदि मोहल्लों में कार्रवाई की गई. जांच के दौरान कुल 17 लोगों को सरकारी बिजली की चोरी करते पकड़ा गया है.इसमें से कई उपभोक्ता बिजली के मीटर को बाईपास कर के बिजली का चोरी से उपयोग कर रहे थे.कुछ ऐसे भी पकड़ाए जिनकी बिजली बकाया की वजह से बिजली काट दी गई थी. जेई मोहित ने बताया कि कुछ लोग सीधे एलटी लाइन से ही टोका फसा कर बिजली चोरी की जा रही थे. पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी 17 के विरुद्ध कुल 2.30 लाख का जुर्माना लगाने के साथ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है