21 हजार में 19 हजार 800 उपभोक्ताओं को लगा स्मार्ट मीटर
गंडक पार के पिपरासी और मधुबनी प्रखंड में बिजली विभाग के तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
पिपरासी. गंडक पार के पिपरासी और मधुबनी प्रखंड में बिजली विभाग के तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगाने के प्रक्रिया के तहत 19 हजार 800 मीटर लगाया जा चुका है. इसकी जानकारी देते हुए विभागीय जेई आदित्य राज ने बताया कि पिपरासी और मधुबनी प्रखंड में कुल 21 हजार उपभोक्ता है. इनमें 19 हजार 800 उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. वही शेष बचे उपभोक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे लोग अपने प्रखंड के बिजली कार्यालय में मोबाइल नंबर के साथ आवेदन जमा कर दे. ताकि जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगवाने से लोगों को काफी फायदा है. जैसे स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता घर बैठे ही रिचार्ज कर सकते है. वही गलत बिल आने से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही उपभोक्ता प्रतिदिन कितनी बिजली खर्च किए है उसकी जानकारी उन्हें हो जाती है. इससे उपभोक्ता आवश्यकतानुसार अपनी बिजली खपत को घटा-बढ़ा सकते है. वही पहले दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ता से विभाग के तरफ से ब्याज लिया जाता था. लेकिन अब दो हजार से ऊपर के रिचार्ज पर विभाग के तरफ से ब्याज दिया जाता है. साथ ही अगर कोई उपभोक्ता बाईपास कर बिजली जलाता है तो उसकी जानकारी भी विभाग को हो जाती है. वही जेई ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही है कि कुछ दलाल किस्म के लोग नया कनेक्शन दिलाने के नाम पर लोगों से अवैध उगाही कर रहे है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह कहे तो उसकी सूचना तुरंत उन्हें या बिजली विभाग के कार्यालय में जरूर दे. उन्होंने बताया कि जहां बिजली नहीं है वहां बिजली पहुंचाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. इसमें कांटी टोला गांव में बिजली पहुंचा दी गयी है. वही सिंचाई के लिए मंझरिया में चार नए ट्रांसफार्मर से कनेक्शन किसानों को दिया गया है. शेष स्थानों पर बिजली लगाने का काम किया जा रहा है. जेई ने बताया कि किसी भी उपभोक्ता को कोई दिक्कत आती हो तो तुरंत उसकी सूचना उन्हें दे सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है