इनरवा/मैनाटांड़. इंडो नेपाल बॉर्डर से भंगहा पुलिस और पचरौता एसएसबी जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 किलो गांजा को शनिवार के देर रात जब्त करने में सफलता हासिल की है. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. प्रभारी अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की पचरौता जंगल के रास्ते तस्कर गांजा की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के फिराक में है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पचरौता एसएसबी से समन्वय बनाकर सूचनार्थ जगह पर नाका लगा दिया गया, तब तक पिलर संख्या 429/3 के रास्ते एक संदिग्ध व्यक्ति माथे पर बोरा लेते हुए आते दिखाई दिया. पुलिस और एसएसबी जवानों के ललकारने पर संदिग्ध व्यक्ति ने बोरा को माथे से फेंक कर नेपाल की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं बोरे को मौके से जब्त कर लिया गया. जब बोरे की जांच की गई तो बोरे से मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ. जिसकी वजन 20 किलो आंकी गई. उन्होंने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत आठ लाख रुपये आंकी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है